दिल्ली : इस साल मौसम तरह-तरह के रंग बदल रहा है. मई के महीने में उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाओं ने दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में ठंडक का एहसास करा दिया लेकिन अब एक बार फिर से मौसम गर्म है. तापमान 40 डिग्री के पार है .मंगलवार को सुबह से ही दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather) और आसपास के इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण ये हवाएं चल रही हैं.
धूल भरी हवाओं ने बदला मौसम (Heatwave)
दिल्ली में मौसम विभाग (Delhi Weather) के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि मई के पहले 15 दिन में वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण लू और गर्म मौसम से लोगों को निजात मिली थी.वेस्टर्न डिस्टेर्वेंस के कारण देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से प्रभावित हुए थे. मई के महीने में जहां लोग लू और चिलचिलाती गर्मी से परेशान रहते थे,वहीं इस साल मई के शुरुआत में मौसम काफी नर्म रहा. पिछले एक हफ्ते से मौसम गर्म हुआ लेकिन फिर से वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण उत्तर पश्चिम बाद प्रभावित होने वाला है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक उत्तर पश्चिमी वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण हरियाणा, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में धूल भरी हवाएँ चल रही हैं. इसके पीछे मुख्य कारण यह है ये क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरवेंस से प्रभावित है ,इसलिए तेज हवाएं चल रही हैं.
अगले सात दिन तक लू (Heatwave) से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरवेंस के कारण अगले 7 दिनों तक लू की स्थिति से राहत मिलेगी लेकिन तापमान गर्म रहेगा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है .
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण वातावरण शुष्क है. 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जिसके कारण हवाएं सतह से धूल उड़ा रही हैं और इसे वायुमंडल में फैला रही हैं. यही कारण है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में दूर दूर तक वातावरण में धूल उड़ती दिखाई दे रही है. मंगलवार को सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में चारों तरफ धूल ही धूल दिखाई दे रही है.