दिल्ली :मौसम में परिवर्तन के साथ ही एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2282 टेस्ट किये गये जिसमें 152 नए मामलों की पुष्टि हुई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग के मुताबिक संक्रमण दर 6.66 फ़ीसदी पर पहुंच गया है. दिल्ली में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 424 है .इनमें से 22 लोग अस्पताल मे भर्ती है , वहीं 422 लोग होम आसोलेशन में रखे गये है.


शरीर में तरल पादर्थों की कमी ना होने दें
अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 16 लोग ICU में हैं. एम्स के डाक्टरों के मुताबिक जो मरीज अभी बुखार और खांसी वाले लक्षणों के साथ अस्पताल आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों में डायरिया के लक्षण भी पाये जा रहे हैं.एम्स के मेडिसिन विभाग के डाक्टरों के मुताबिक घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन लोगों को अपने शरीर में तरल पदार्थों की कमी नहीं होने देना चाहिये. डॉक्टरों के मुताबिक इस समय मौसम के बदलाव के साथ साथ दिल्ली में H3N2 के मामले भी मौजूद हैं, इसलिए कोविड के मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है.
अस्पतालों में दवा की पर्याप्त स्टाक रखी जाये-MCD
दिल्ली नगर निगम ने कोरोना, इन्फ्लुएंजा और अन्य वायरल इंफेक्शन के मामलों मे बढ़ोतरी को देखते हुए सभी अस्पतालों को पर्याप्त दवा और डाक्टरों का इंतजाम रखने की सलाह दी है .
दिल्ली नगर निगम ने सलाह दी है कि अस्पतालों के कर्मचारियों और मरीजों के लिए बूस्टर डोज बढ़ा दी जाये. साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को लागू करें. शहर मे सफाई व्यवस्था को ठीक किया जाये.
संक्रमण दर बढ़ने से एलर्ट हुई सरकार,ट्रिपल T (टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट) पर दिया जोर
दिल्ली के अलावा देश के कुछ अन्य हिस्सों मे भी कोरोना के मामले बढ़ते हुए पाये गये हैं. दिल्ली समेत गुजरात और कर्नाटक में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बैठक की है और सभी राज्यों को एडवायजरी दी है. सरकार ने एक बार फिर से टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की सलाह दी है.