Delhi Assembly session: मंगलवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत आप विधायकों के बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कसे हुई. विधानसभा में आप पार्टी नेताओं की लगातार नारेबाजी के बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप के 9 विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया.
Delhi Assembly session: विपक्ष की नेता आतिशी, गोपाल राय भी निलंबित
आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार हो रहे हंगामे के बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी, दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय और आप के कई अन्य विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया. जिसके बाद सदन में एलजी का भाषण शुरु हो पाया.
बीजेपी सरकार महिला सशक्तिकरण और यमुना के कायाकल्प पर ध्यान देगी- एलजी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नवगठित बीजेपी सरकार की सराहना की और विधानसभा को सूचित किया कि प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ दिल्ली, यमुना नदी के कायाकल्प और स्वच्छ पेयजल पर अपना ध्यान केंद्रित रखेगा.
सरकार ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ को अपनाएगी-एलजी
एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि उनकी सरकार, रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा प्रशासन, नीति मार्गदर्शन के लिए दस्तावेज के रूप में “विकसित दिल्ली संकल्प पत्र” को अपनाएगी और राजधानी के लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.
दोपहर 12 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि, दिल्ली विधानसभा में एलजी वीके सक्सेना के संबोधन के बाद, सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जिसमें आज कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी.
हम कैग रिपोर्ट का स्वागत करते हैं, भाजपा के झूठ का पर्दाफाश होगा: आप के गोपाल राय
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी कैग रिपोर्ट का स्वागत करती है. राय ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “उनके (भाजपा) झूठ का पर्दाफाश सबके सामने होगा. हम चाहते हैं कि रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए और हम इस पर चर्चा करेंगे. हालांकि, उन्होंने कल बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर और उसकी जगह मोदीजी की तस्वीर लगाकर अपनी मंशा दिखा दी है.”
आप ने कैग रिपोर्ट पर रोक लगा दी है- भाजपा प्रवक्ता
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आप सरकार ने कैग रिपोर्ट पर रोक लगा दी है और सुनिश्चित किया है कि उन्हें कभी सार्वजनिक न किया जाए “क्योंकि वे जानते हैं कि कैग रिपोर्ट का पता लगाना बहुत विनाशकारी होगा और आम आदमी पार्टी के घोटाले को उजागर करेगा”.