पेरिस Paris (फ्रांस) : फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस Paris पहुंच गये हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पीएम मोदी फ्रांस(Modi In France) के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर शामिल होने के लिए Paris पहुंचे हैं. 14 जुलाई को फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे मनाया जाता है. इस अवसर पर पीएम मोदी फ्रांस के सम्मनित मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाये गये हैं.
Paris पहुंचने पर पीएम का भव्य स्वागत
पेरिस पहुंचने पर पीएम का स्वागत प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने किया.
PM Narendra Modi arrives in France, welcomed by French PM Elisabeth Borne at Paris airport
Read @ANI Story | https://t.co/GSBe14Z02X#NarendraModi #France #ModiInFrance #ElisabethBorne pic.twitter.com/QtipOUGphq
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2023
पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग भी एयरपोर्ट पर नजर आये .लोग हाथों मे तिरंगा लिये पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आये.
#WATCH | PM Narendra Modi greets members of the Indian diaspora who have gathered in Paris to welcome him. pic.twitter.com/pg6lYMcxEv
— ANI (@ANI) July 13, 2023
अगले 36 घंटे में फ्रांस में क्या करेंगे पीएम मोदी
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पेरिस में अगले 36 घंटे पीएम मोदी क्या क्या करेंगे इसकी जानकारी दी
PM @narendramodi arrives in the city of Paris on a two-day visit.
Know more about the contours of his visit to France. pic.twitter.com/gp6Zjax75j
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) July 13, 2023
भारत के रक्षा मंत्रालय ने रफेल खरीद सौदे को दी मंजूरी
इस बीच भारत के रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस के साथ होने वाले लगभग 90 हजार करोड़ के रक्षा सौदे के लिए मंजूरी दे दी है. भारतीय रक्षा विभाग ने ये मंजूरी पीएम के फ्रांस की धरती पर लैंड करने से ठीक पहले दी.
पेरिस और नई दिल्ली के बीच नये संबंधों के लिए महत्वपूर्ण यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी की पेरिस यात्रा भारत और फ्रांस के बीच संबंधो को नये आयाम तक ले जाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है. भारत औऱ फ्रांस के बीच होने वाला रक्षा सौदा दोनो देशों के लिए महत्वपूर्ण है. फ्रांस से मिलने वाले रफेल और स्कॉरपिन क्लास सबमरीन्स भारतीय रक्षा बेड़े को एक नई मजबूती मिलेगी.
भारत और फ्रांस के बीच रफेल डील पर लगेगी मुहर
भारत और फ्रांस के बीच पिछले कई सालों से रक्षा के क्षेत्र में चल रही डील पर इस दौरे के दौरान फायनल मुहर लगाने की तैयारी है. भारत का फ्रांस से 26 अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट रफेल और 3 स्कॉरपिन क्लास सबमरीन्स खरीदेन का प्रस्ताव है.हलांकि फिलहाल इस रक्षा सौदे पर दोनो देशों के बीच कांट्रेक्ट पर बात होगी और सारे कांट्रेक्ट दोनो तरफ से मान लिये गये तो कुछ महीनों में भारत के रक्षा बेड़े में फ्रेंच तकनीक से बना रफेल एयरक्राफ्ट और स्कॉरपिन क्लास सबमरीन्स शामिल हो जायेगा.इस डील को बारत तक पहुचने मे कुछ महीनों का समय लगेगा.
फ्रेंच बैस्टिल डे पर नजर
भारत के लिए फ्रेंच राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे (Bastille Day parade) खासतौर पर महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी इस समय फ्रांस के राष्ट्रपति की निमंत्रण पर पेरिस में है औऱ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे (Bastille Day parade) के मौके पर मुख्य अतिथि के तोर पर शामिल होंगे .
इस समय भारतीय सेना के 200 जवान यहां 14 जुलाई को होने वाले परेड (Bastille Day parade) में हिस्सा लेने के लिए मौजूद है. थल सेन की कमान राजपूताना रायफल्स ने संभाली है वहीं ,नेवी और वायूसेना की टुकड़ी भी भारत का झंडा लेकर परेड में चलेगी.इसके लिए भारत ने जल थल और वायू सेना के जवानों की टुकड़ी पेरिस भेजी है.