Tuesday, January 13, 2026

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का हृदयगति रुकने से निधन,पीएम मोदी ने भी जताया शोक

Agnivesh Agarwal Cardiac Arrest : अरबपति कारोबारी और वेदंता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का कार्डिएक अरेस्ट के बाद निधन हो गया है.अग्निवेश पिछले दिनों न्यूयॉर्क में स्कीइंग करते हुए दुर्घटना के शिकार हो गये थे, जिसके बाद उन्हें माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वो दुर्घटना के कारण लगी चोट से रिकवर भी हो रहे थे, लेकिन बुधवार रात अचानक इलाज के दौरान ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और केवल 49 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.

Agnivesh Agarwal Cardiac Arrest : अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

बेटे की मौत के बारे में पिता अनिल अग्रवाल ने खुद रात 10 बजे सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अपने इकलौते बेटे के निधन पर उन्होने लिखा है कि  “हमें लगा था कि बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया.”

अपने इकलौते बेटे की निधन से आहत पिता ने लिखा कि ये उनके जीवन का सबसे कठिन और अंधकारमय दिन है.

पीएम मोदी ने भी जताया शोक

अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक जताया .पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अनिल अग्रवाल के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि –

“अग्निवेश अग्रवाल का अचानक चले जाना बहुत झकझोर देने वाला और दुखद है. आपके इस भावुक संदेश से आपके गम की गहराई साफ दिख रही है. दुआ है कि आप और आपका परिवार लगातार हिम्मत और ताकत पाएं.

पटना के रहने वाले हैं अनिल अग्रवाल 

कारोबारी अनिल अग्रवाल मूल रुप से बिहार में पटना के रहने वाले हैं और बिजनेस के दौरान मुंबई से होते हुए लंदन पहुंचे.पिछले कई वर्षों से लंदन में रहते हैं. लंदन में ही वेदांता वेदांता रिसोर्सेज का मुख्यालय भी  है.

कमाल के करोबारी थे अग्निवेश अग्रवाल  

अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल भी बिलियन ड़ॉलर के व्यावसाय से जुड़े थे. उन्होंने खाडी के देशों में गोल्ड रिफायनरी को मार्डन बनाया. वो तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड में थे, वहीं 2019 तक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन भी रहे. अग्निवेश अग्रवाल की मेहनत और उनके कौशल का ही कमाल था कि उनके नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक की माइनिंग तकनीक को आज इंटरनेशनल बेंचमार्क माना जाता है.

अग्निवेश अग्रवाल ने संयुक्त अरब अमीरात में सोने-चांदी की बड़ी रिफायनरी फुजैराह गोल्ड की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फुजैराह गोल्ड वेदांता ग्रुप का ही हिस्सा है और इस कंपनी को दुनिया में एक बड़ी पहचान दिलाने में अग्निवेश अग्रवाल का सबसे बड़ा हाथ माना जाता है.

अनिल अग्रवाल की अरबों की संपत्ति के इकलौते वारिश थे अग्निवेश  

अग्निवेश अग्रवाल हिंदुस्तान के सबसे बड़े और अमीर व्यापारिक घरानों में एक अग्रवाल परिवार की अरबों की संपत्ति के एक मात्र वारिस थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनके पिता अनिल अग्रवाल के पास अभी करीब-करीब 3 करोड़ 66 लाख की संपत्ति है. अग्निवेश अग्रवाल खुद भी एक एंजेल इन्वेस्टर के तौर पर जाने जाते थे और ज्यादातर निवेश  हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में किया करते  थे.

अपने इकलौते बेटे की निधन से टूटे हुए अनिल अग्रवाल ने घोषणा की है कि वो अपनी निजी कमाई का 75 फीसदी दान करेंगे. उनका कहना है कि उन्होने अपने बेटे से ये वादा किया था और अब वो अपने बेटे से किया हुआ वादा निभायेंगे.

Latest news

Related news