Wednesday, August 6, 2025

TrainAccident Update बालासोर में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 हुई. कई लोगो के शव बोगियों के बीच फंसे होने की आशंका

- Advertisement -

दिल्ली : शुक्रवार शाम उड़ीसा के बालासोर में हुए तिहरे रेल एक्सीडेंट (TrainAccident Update)में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है. अभी तक 233 लोगों के मौत की खबर है, लगातार रेस्कयू काम जारी है . राहत कार्य मे जुटे सेना के अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. कई शव घटना स्थल से निकाले गये है तो कई लोगों की हालत अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है.

रेल मंत्री अश्विनी वैषणव घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया

NDRF की टीम कर रही है राहत बचाव का काम

रात से NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई. अभी भी लगातार कोचेस के बीच से बॉडीज का निकलना जारी है सिबह की रौशनी में अब साफ साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से तीन गाडियां एक दूसरे से टकराकर छतर बितर हो गई है. ट्रेन की बोगियां पटरियों पर खिलौने के तरह बिऱरी हुई है.

आपक बता दें कि ये रेल हादसा शुक्रवार की शाम को उस समय हुआ जब एक ही रेल ट्रैक पर तीन गाड़ियां आ गई. इनमें दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी थी.

एक ही ट्रैक पर तीन तीन गाडियां कैसे पहुंची , इसका पता लगाने के लिए रेल मंत्री ने रात मे ही उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने के आदेश दे दिये हैं. लकेिन आज के समय में जब रेलवे के पास उच्च तकनीक और उफकरणों की मौजदूगी है इसके बावजूद  ऐसी दुर्घटना का होना जिम्मेदार रेलकर्मियों की भारी लापरवाही  की तऱफ इशारा कर रहा है. हलांकि कारणों की सही जानकरी जांच के बाद ही सामने आयेगी.

3000 से 4000 लोगों के प्रभावित होने की आशंका

Dola Sen tmc mp on train accident
Dola Sen tmc mp on train accident

टीएमसी सांसद डोला सेन के मुताबिक – मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी. दोनों यात्री ट्रेनें पूर तरह से भरी हुईं थीं. दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है. हमारी (पश्चिम बंगाल) मुख्यमंत्री के कल सुबह आ सकती हैं. ममता बनर्जी ने मिदनापुर से SDO, SDPO, ADM, डॉक्टर आदि को भेजा है. अभी तक मृतकों की संख्या 207 हुई है लेकिन हमें लग रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि अभी ट्रेन के नीचे से लोगों को नहीं निकाला गया है:

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news