बालासोर : उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन एक्सीडेंट में मृतकों की संख्या 207 पहुंच गई है. समाचार एजेंसी PTI ने उडीसा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के हवाले से जानकारी दी है.
Odisha train accident: 207 people dead, about 900 injured, says Chief Secretary PK Jena
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2023
कैेसे हुआ ट्रेन हादसा
हादसा तब हुआ जब बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार के पास पटरी से उतर गये औऱ दूसरी साइड की पटरी पर जा गिरे. ये डिब्बे कोरमंडल एक्सप्रेस के कोच से टकरा गये और ये भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेन के आ जाने का कारण हादसा हुआ है.कोरोमंडल एक्सप्रेस के 17 कोच बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
एक्सीडेंट साइट पर बचाव और राहत का काम जारी है., लोकल एडमिनिस्टिरेशन के साथ NDRF की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटन स्थल पर पहुंचे हुए हैं. रेल मंत्रालय ने मृतको के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया. घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेल दुर्घटना में हुई जनहानी पर दुख जताते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवारो के लिए उनकी गहरी संवेदना है.
Deeply anguished to know about the loss of lives in an unfortunate rail accident in Balasore, Odisha. My heart goes out to the bereaved families. I pray for the success of rescue operations and quick recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 2, 2023
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुर्घटना पर अफसोस जताया है साथ ही मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये मदद और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान किया है.
PM Modi announces ex-gratia of Rs 2 lakh to the kin of deceased in the train accident in Odisha and Rs 50,000 to injured pic.twitter.com/P8FhmaV8py
— ANI (@ANI) June 2, 2023
#WATCH | "At present, we have received 10 patients…we have deployed our ambulances and buses at the accident spot. In District Headquarters Hospital, 150 beds have been arranged…: Sidheswar Baliram Bondar, DM, Bhadrak on Coromandel Express Derailment pic.twitter.com/cbAbdTkb84
— ANI (@ANI) June 2, 2023
दुर्घटना का फौरन बाद रेल मंत्रालय की तरफ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतको को परिवार के लिए 10 लाख और घायलों को 2 लाख से से 50 हजार की राशि मदद के तौर पर देने के ऐलान किया. आपको बता दें रेल मत्री अश्विनी वैष्णव उड़ीसा से ही राज्यसभा के मेंबर हैं.
Ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate train accident in Odisha;
₹10 Lakh in case of death,
₹2 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023