Friday, September 20, 2024

Delhi Rain:सड़क के बीचोबीच खतरनाक 15 मीटर का गड्डा,बीजेपी ने पूछा यही है यूरोपियन स्टैंडर्ड ?

दिल्ली : लगातार हो रही बारिश से शहर का हाल बेहाल हैं. क्या पॉश ,क्या आम, हर इलाके में पानी ही पानी, कहीं मकान तो कहीं दुकान… सब जलमग्न दिखाई दे रहे हैं. कुछ इलाके से जब पानी निकल रहा है तब ऐसे नजारे दिखाई दे हैं कि देखने वाले के रौंगटे खड़े हो जायें.

रोहिणी के सेक्टर 23 में सड़क के बीच बीच बड़ा गड्ढा

दिल्ली के रोहिणी में पानी काम हुआ तो लोगों ने जो देखा, देख कर उनके होश उड़ गये. रोहिणी सेक्टर 23 में मेन रोड पर सड़क के बीचों बीच एक गहरा गोलाकार गड्डा खुला दिखाई दे रहा है. तेज बारिख और जल जमाव के कारण यहां सड़क घंस गई और बीच रोड पर 15 मीटर चौड़ा गड्ढ़ा बन गया. अभी तक लोग शुक्र मना रहे हैं कि यहां से गुजरते हुए कोई अनहोनी का शिकार नहीं हुआ. गड्डा इतना बड़ा है कि उसमें कोई कार या बाइक सवार समा जाये. जब मीडिया की नजर पड़ी तो आनन फानन में गड्ढ़े को घेरा गया ताकि कोई दुर्घटना ना हो जाये.

बीजेपी ने पूछा दिल्ली की सरकार से सवाल

अब दिल्ली में विपक्ष को केजरीवाल सरकार पर हमला करने का मौका मिला गया है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए पूछा है कि  क्या आपने दिल्लीवालों को इसी यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कों के सपने दिखाये थे ?

दिल्ली में सरकार और नगर निगम दोनों में आम आदमी पार्टी की सरकार

दरअसल दिल्ली में अब तक सरकार आम आदमी पार्टी और नगर निगम बीजेपी के पास थी .तब अक्सर दिल्ली सरकार शहर की बदहाली के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराती थी. लेकिन इस साल  हुए चुनाव में नगर निगम (MCD) भी आम आदमी पार्टी के ही हाथों में है. ऐसे में बीजेपी सवाल करने का मौका नहीं छोड़ रही है. बीजेपी आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार से सवाल पूछ रही है कि आपने दिल्ली को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाने का वादा किया था, क्या यही है दिल्ली की यूरोपियन स्टैडर्ड की सड़कें ?

वहीं केजरीवाल सरकार एमसीडी में जीत दर्ज करने के बावजूद बार बार यही कहती रही है कि दिल्ली में उन्हें केंद्र और केंद्र के प्रतिनिधि उप राज्यपाल (LG) उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं. दिल्ली में प्रशासनिक नूरा कुश्ती का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहे है. पूरा शहर कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है. शहर का हालत खराब ड्रेनेज सिस्टम और निकासी के रास्तों में गंदगी जमा पानी को निकालने में असमर्थ है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news