Cyclone Montha Update : पूर्वी राज्य उडीसा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान मोंथा आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ये तूफान अब बंगाल की खाड़ी होते हुए आगे बढ़ रहा है और इसका सीधा असर झारखंड में भी दिखी दे रहा है.
Cyclone Montha Update : झारखंड में कई इलाकों में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान मोंथा का असर झारखंड में भी दिख रहा है. उडीसा में तूफान के समुद्र तट से टकरान के बाद मंगलवार से ही झारखंड में रांची समेत आस पास के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है,जो कभी रुक-रुक कर को कभी लगातार जारी है.
चक्रवाती हवा के कारण तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन तक पूरे राज्य में कही हल्की तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. रांची समेत 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
आपदा विभाग ने सभी जिलों को जारी किया निर्देश
भारी बारिश और चक्रवाती तूफानी हवा को देखते हुए प्रदेश के आपदा विभाग ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों के सतर्क रहने और जरुरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. झारखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने सभी जिलों के डीसी को किसी भी तरह की कठिन परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश और तेज हवा के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आने की भी संभावना है.
आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि जनहानि या किसी भी तरह के आकस्मिक क्षति को कम करना सरकार की प्राथमिकता है.ऐसे में राज्य की तरफ से सभी जिलों को ये निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले में तत्काल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलायें और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखें. राज्य सरकार ने NDRF और SDRF की टीमों को संभावित रूप से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहले से तैनात करने की योजना बनाने के लिए कहा है.
चक्रवाती तूफानी हवा के कारण बिजली, संचार व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में आने वाली रुकावट से बचने के लिए पूरी व्यवस्था को दुरुस्त और सक्रिय रखने के निर्देश दिये गये हैं. राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री निर्देश के बाद सभी जिलों का प्रशासिनक अमला सक्रिय है. सभी जिलों का प्रशासन मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक अपने आप को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आँध्रप्रदेश के समुद्री तट से टकराकर मोंथा तूफान उत्तर-पश्चिम में बढ़ रहा है. मोंथा तूफान का असर झारखंड में एक अक्टूबर तक रह सकता है. तूफानी हवा के कारण तापमान में तेजी से गिरावट देखने के लिए मिलेगी.

