टीम इंडिया के धुआंधार बैट्समैन पृथ्वी शॉ पर कुछ लोगों के साथ बदतमीजी और मारपीट करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़की और लड़का पुलिस को पृथ्वी शॉ को लेकर शिकायत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि लड़की जोर जोर से बोल रही है कि इसने (पृथ्वी शॉ) ने मेरे साथ मारपीट की.लड़का पीछे से बोल रहा है कि अगर क्रिकेटर है तो क्या लोगों से बदतमीजी करेगा. लड़का अपनी दोस्त को उसके पास जाने से रोकता भी है. एक और वीडियो वायरल है जिसमें पृथ्वी शॉ लड़की से फोन छीनते नजर आ रहे हैं.
लड़के ने आरोप लगाया है कि पृथ्वी और उसके दोस्तों ने होटल में पार्टी करने आये कपल के साथ मारपीट की . पृथ्वी के दोस्त मारपीट के बाद वहां से भाग गये.
दरअसल ये पूरा मामला मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर का बताया जा रहा है और ये सारा फसाद पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ.
होटल में दोबारा सेल्फी देने से पृथ्वी शॉ ने मना किया था.
पृथ्वी शॉ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ पाचं सितारा होटल मे खाना खाने गये थे. तभी कुछ लोग सेल्फी लेने आ गये. दोबार जब सेल्फी लेने आये तो पृथ्वी ने मना करते हुए कहा कि वो यहां दोस्तों के साथ खाना खाने आये हैं, परेशान ना करें.
जब वो लोग खाना खा कर बाहर आये तो कुछ लोगों ने उनकी कारों पर डंडों और स्टीक से हमला कर दिया. पृथ्वी शॉ के दोस्तों का कहना है कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ियों पर हमला किया और गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ की .पृथ्वी शॉ की तरफ से ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन जो वीडियो वायरल है उसमें तस्वीर का दूसरा रुख दिखाई दे रहा है.

