Rohit Sharma New World Record: क्रिकेट के मैदान में भारत हर दिन इतिहास रच रहा है. हालही में भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना नाम टॉप 5 पांच क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल किया था. वहीँ अब फिर एक बार भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी ने नया रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम रोशन कर दिया.
क्या है रोहित शर्मा का नया रिकोर्ड
जी हाँ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा Rohit Sharma ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 57 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया.
रोहित शर्मा Rohit Sharma ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रनों की पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30वीं पारी में डबल डिजिट स्कोर करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हैरानी की बात ये है कि अभी तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा Rohit Sharma दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम था. महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 29वीं पारी में डबल डिजिट का आंकड़ा पार किया था.
इससे पहले रोहित Rohit Sharma ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. अब रोहित ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा का औसत 53.54 का है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 57 जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली. इससे पहले भारत के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी थी और 183 रन से पिछड़ गई थी.
वैसे इसके आलावा भी रोहित शर्मा के नाम और भी कई रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा Rohit Sharma के नाम है और भी कई रिकोर्ड
रोहित शर्मा Rohit Sharma ने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उनके द्वारा खेली गई 264 रनों की पारी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 225 मिनट मैदान पर रुकते हुए यह पारी खेली थी, जिसमें 33 चाैके व 9 छक्के शामिल रहे थे.
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है. रोहित ने 2019 में 5 शतक जमा दिए थे. रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित ने 2 नवंबर 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, फिर 13 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 व 13 दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी.
एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में भी रोहित आगे है, उन्होंने 2019 टीमों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 77 सिक्स लगाए थे. वहीं दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 44 मैचों में 74 छक्के लगाए थे.
रोहित एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में हासिल की थी. उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 छक्के लगाकर मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे.