Tuesday, August 5, 2025

पिछले 24 घंटे में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, देशभर में मरीजों की संख्या हुई 685,संक्रमितों की संख्या 3395 के पार

- Advertisement -

Covid-19 Update  :  देश भर में एक बार फिर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सुबह एक आंकड़ा जारी किया जिसके मुताबिक 31 मई सुबह 8 बजे तक देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3395 हो गई है.बीते केवल 24 घंटे में संक्रमितों की \ संख्या में तेजी से बढोतरी हुई है. 1435 मरीजों की  हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत भी हुई है.इसमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज शामिल है.

 Covid-19 Update :किस-किस राज्य में बढ़े मरीज

केरल- 189,कर्नाटक- 86,पश्चिम बंगाल- 89,दिल्ली- 81,उत्तर प्रदेश- 75,तमिलनाडु- 37,महाराष्ट्र- 43
गुजरात- 42,राजस्थान- 9, पुडुचेरी- 6, मध्य प्रदेश- 6 ,हरियाणा- 6,झारखंड- 6,ओडिशा- 2,जम्मू-कश्मीर- 2,छत्तीसगढ़- 3,आंध्र प्रदेश- 1,पंजाब- 1,गोवा- 1

देश भर में एक्टिव केस

केरल- 1,336,महाराष्ट्र- 467,दिल्ली- 375,कर्नाटक- 234,पश्चिम बंगाल- 205,तमिलनाडु- 185
उत्तर प्रदेश- 117,गुजरात-265,पुडुचेरी- 41,राजस्थान- 60,हरियाणा- 26,मध्य प्रदेश- 16
झारखंड- 6,पंजाब- 5

स्वास्थ मंत्रालय ने राज्यों को भेजे एलर्ट संदेश

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्यो को एलर्ट रहने और राज्यो में टेस्टिंग बढाने के निर्देश दे रहा है. इसके साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि लोग हल्के से लक्षण दिखने के बाद भी अपनी टेस्टिंग जरुर कराये, साथ ही सावधानियों का पालन , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

कर्नाटक सरकार ने जारी किया सर्कुलर

देश अन्य राज्यों के मुकाबले कर्नाटक में तेजी से कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं राज्य में स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने वाली है , इसलिए सरकार ने सर्कूलर जारी करते हुए अभिभावकों से अपील की है कि अगर किसी बच्चे को बुखार, सर्दी- खांसी या किसी भी तरह से कोविड की तरह के लक्षण दिखते हैं तो वे लोग अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें. कर्नाटक सरकार ने ये चिट्ठी 26 मई को ही जारी कर दिया है.  सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि अगर किसी बच्चे में  कोविड की तरह से लक्षण पाये जाते हैं तो शिक्षक उन बच्चों को वापस घर भेजने का व्यवस्था करें.

ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार के हाथ से गई 125 एकड़ जमीन, राहुल गांधी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news