Thursday, December 19, 2024

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को  दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतारा गया, कांग्रेस ने लगाया तानाशाही का आरोप

दिल्ली –  कांग्रेस के महाअधिवेशन में शिरकत करने रायपुर जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतार लिया गया है . फ्लाइट से उतारे जाने के बाद पवन खेरा ने बताया कि उन्हें फ्लाइट से बहाने से उतारा गया फिर फ्लाइट पर जाने से रोक दिया गया…

केंद्र सरकार कर रही है तानाशाही – कांग्रेस

कांग्रेस का आरोप है कि उनके प्रवक्ता को एयरपोर्ट पर जबरन रोकने की कोशिश की गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पवन खेड़ा को पुलिस हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उन्होने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी. कांग्रेस ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस के नेता इस कार्रवाई के खिलाफ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गये हैं. कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पहले छत्तीगढ़ में कांग्रेस के नेताओं के यहां ईडी ने छापा मारा,अब उनके नेताओं को यहां परेशान किया जा रहा है..

 

24-26 फरवरी तक रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन

आपको बता दें कि शुक्रवार से रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन शुरु हो रहा है,जिसमें कांग्रेस  पार्टी के संविधान में परिवर्तन जैसे ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है.इस अधिवेशन में शामिल होने पार्टी के तमाम नेता रायपुर पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट पर खेरा को रोके जाने के बाद कांग्रेस के तमाम नेता फ्लाइट से उतर कर एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गये.

आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी मामले में पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पवन खेड़ा ने पीएम के नाम को गलत तरीके से मीडिया के सामने रखा था.

 

बीजेपी ने पवन खेरा के बयान पर राहुल गांधी पर साधा था निशाना

पवन खेरा के बयान के बाद बीजेपी मीडिया सेल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के पिता का मजाक उड़ाया है. यह निंदनीय है. कांग्रेस नेता जो बयान दे रहे हैं वो अपने आप नहीं है बल्कि सब उनके नेता राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news