दिल्ली – कांग्रेस के महाअधिवेशन में शिरकत करने रायपुर जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतार लिया गया है . फ्लाइट से उतारे जाने के बाद पवन खेरा ने बताया कि उन्हें फ्लाइट से बहाने से उतारा गया फिर फ्लाइट पर जाने से रोक दिया गया…
केंद्र सरकार कर रही है तानाशाही – कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप है कि उनके प्रवक्ता को एयरपोर्ट पर जबरन रोकने की कोशिश की गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पवन खेड़ा को पुलिस हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उन्होने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी. कांग्रेस ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे।
सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता @Pawankhera जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया।
ये तानाशाही रवैया है।
तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। pic.twitter.com/WJTkivIHWa
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
कांग्रेस के नेता इस कार्रवाई के खिलाफ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गये हैं. कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पहले छत्तीगढ़ में कांग्रेस के नेताओं के यहां ईडी ने छापा मारा,अब उनके नेताओं को यहां परेशान किया जा रहा है..
पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया।
अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे @Pawankhera जी को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।
ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/jGOnU1860G
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
24-26 फरवरी तक रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन
आपको बता दें कि शुक्रवार से रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन शुरु हो रहा है,जिसमें कांग्रेस पार्टी के संविधान में परिवर्तन जैसे ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है.इस अधिवेशन में शामिल होने पार्टी के तमाम नेता रायपुर पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट पर खेरा को रोके जाने के बाद कांग्रेस के तमाम नेता फ्लाइट से उतर कर एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गये.
आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी मामले में पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पवन खेड़ा ने पीएम के नाम को गलत तरीके से मीडिया के सामने रखा था.
बीजेपी ने पवन खेरा के बयान पर राहुल गांधी पर साधा था निशाना
पवन खेरा के बयान के बाद बीजेपी मीडिया सेल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के पिता का मजाक उड़ाया है. यह निंदनीय है. कांग्रेस नेता जो बयान दे रहे हैं वो अपने आप नहीं है बल्कि सब उनके नेता राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है.