अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व 9 परियोजनायें जिसकी कुल लागत लगभग 1057 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास राजकीय इंटर कालेज में किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज अयोध्या को 1057 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अयोध्या के प्रबुद्ध जनों के साथ इस संवाद का कार्यक्रम हो रहा है. प्रभु श्रीराम की पावन धरा को नमन करते हुये मैं पूरे अयोध्यावासियों को इन सभी परियोजनाओं की हृदय से बधाई देते हुये प्रबुद्धजनों का हृदय से स्वागत एवं वन्दन करता हूं. अयोध्या हमारी 7 पावन पुरियों में प्रथम पावन पुरी है. मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि है और 500 वर्षो का इंतजार समाप्त करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण का कार्य हो रहा है और इसलिए दुनिया की सबसे सुन्दरतम नगरी के रूप में बनाने के उद्देश्य से आज प्रातःकाल से मैं, मेरे सहयोगी मंत्री, जनप्रतिनिधि और 12 प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण सुबह से ही इन सब कार्यो को लेकर अयोध्या में बैठक करके एवं विभिन्न योजनाओं का मौका मुआयना कर रहे हैं.
मुझे बताते हुये प्रसन्नता है कि अकेले अयोध्या में 30 हजार करोड़ रूपये की परियोजनायें केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा वर्तमान में स्वीकृत की गयी है. एक नयी अयोध्या के रूप में स्थापित करने, जनता की बुनियादी सुविधाओं को आगे बढ़ाने और आज दुनिया आगे बढ़ रही है तो हमारी अयोध्या भी पीछे नही रहेगी. हम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से तो आगे बढ़ेंगे ही भौतिक विकास के भी नित नये प्रतिमान स्थापित करेंगे. इस उद्देश्य से आज हम सब यहां उपस्थित हुये हैं.
सीएम योगी ने अयोध्या के रामकथा पार्क में 41वें रामायण मेला का उद्घाटन किया जिसमें अयोध्या के साधु-संतों में सर्वश्री महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज, उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट न्यास के सभी सदस्यगण, महंत बलराम दास, महंत सुरेश दास, महंत जयराम दास महाराज, मेला समिति के पदाधिकारी श्री कमलेश जी, दीपक जी, आदि पूज्य महात्मागण, मण्डल और जनपद के अधिकारीगण, अन्य मेला समिति से जुड़े पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. यह मेला 30 नवम्बर 2022 तक चलेगा इसमें सभी लोग आमंत्रित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत सराहनीय कदम है. मैं उक्त अवसर पर भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलने की सभी से आहवान करता हूं तथा अयोध्या के विकास में सभी से सहयोग की अपील करता हूं.