CM Nitish On Kumbh Stampede : प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम नीतीश ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
CM Nitish On Kumbh Stampede : प्रयागराज कुंभ का हादसा दुर्भाग्यपूर्ण
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए हादसे पर दुख प्रकट किया है. सीएम नीतीश ने लिखा है – “प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुःखद. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.
बिहार के बड़े नेताओं ने जताया दुख
प्रयागराज कुंभ में हुई दुर्घटना इस दुखद घटना पर सीएम नीतीश कुमार के अलावा राज्य के उप मुख्यमंत्री सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने भी दुख जताया है. बिहार सरकार की तरफ से सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.विजय सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भीड़ ज्यादा हो जाने की वजह से ऐसी घटना घटी.
भगदड़ एवं मौत की खबर अत्यंत दुःखद हृदय विदारक है- तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. भगवान सबको सकुशल रखें.”
मौतों का आंकड़ा अब तक जारी नहीं
महाकुंभ में मची भगदड़ और वहां हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रुप से जारी नहीं किया गया . चश्मदीदों का कहना है कि 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल है. घायलों का इलाज अस्पताल पर चल रहा है.
हादसे का कौन है जिम्मेदार ?
इस हादसे को लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि तमाम पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ का अनुमान होने के बावजूद इतना बड़ा हादसा आखिर हुआ कैसे ? पुलिस के अधिकारी बता रहे हैं कि ये हादसा अधिक भीड़ होने के कारण हुआ वहीं चश्मदीदों की कहना है कि व्यवस्था की नाकामी के कारण इतना बड़ा हदसा हुआ. जो बातें लोग बता रहे हैं ऐसी ही एक अपील हादसे से पहले कुंभ क्षेत्र के कमिश्नर करते हुए सुने गये था. अब कमिश्नर विजय विश्वास पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि लोग रात से ही नहाना शुरु कर दें, नहीं तो और लोग आ जायेंगे तो भगदड़ होने की संभावना है. वहां चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस वालों ने उन्हें रात 11 बजे गंम में जाकर डुबकी लगा लेने के लि एकहा और जबरन उठाकर भेजने लगे. हड़बड़ी में लोग एक दूसरे से टकराने लगे और गिरने लगे.