Tuesday, January 13, 2026

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मोकामा पहुंचे चिराग पासवान,सीएम नीतीश ने साधा निशाना

पटना : मोकामा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मोकामा पहुंचे. वहां भाजपा चुनाव कार्यालय में चिराग के जन्मदिवस का केक काटा गया. भाजपा के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा एवं भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी वहां मौजूद थीं.सोनम देवी ने चिराग पासवान का बर्थडे केक कटवाया और उन्हें खिलाया भी.

चिराग के चुनाव प्रचार में मोकामा पहुंचने पर बिहार का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग तो पहले से ही एनडीए के साथ थे. बीजेपी ने उनके साथ मिलकर ही धोखा दिया था.अब ये बात साफ हो गई इसीलिए उन्होंने बीजेपी को छोड़कर अच्छा किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज दोनों ही सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार जीतेंगे.

Latest news

Related news