पटना, (अभिषेक झा, बयूरो चीफ) बिहार की जमुई लोकसभा सीट के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान Chirag Paswan ने अपने जीजा अरुण भारती को यहां से टिकट दिया है. एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिली है.
टिकट मिलने पर क्या बोले अरुण भारती
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) से टिकट मिलने पर अरुण भारती ने कहा, “हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान) जी के द्वारा मुझे जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया है। मैं पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया। मैं पापा जी द्वारा दिखाए गये पद चिन्हों पर आगे बढूंगा और चिराग जी के नेतृत्व में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए अबकी 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा. जमुई के विकास लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ. मुझे पूर्ण भरोसा है की जमुई लोकसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी.“
Chirag Paswan की सीट है जमुई
चिराग पासवान फिलहाल जमुई से सांसद है. लेकिन इस बार वो अपने पिता और चाचा पशुपति नाथ पारस की सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ने वाले है. आपको बता दें 2024 के चुनाव के लिए एनडीए सीट बंटवारे में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 5 सीट मिली है. इसमें से 2 सीटों पर उम्मीदवार का एलान हो गया है. चिराग खुद हाज़ीपुर से चुनाव लड़ रहे है और अपने जीजा को उन्होंने जमुई से उम्मीदवार बनाया है. अभी बाकी तीन सीट समस्तीपुर (रिजर्व) सीट, खगड़िया और वैशाली से उम्मीदवारों के एलान होना बाकी है
किस किस की टूटी उम्मीद
तो जमुई से चिराग पासवान के अपने जीजी को टिकट देने से जेडीयू के कद्दवार मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को झटका लगा है. शांभवी के पति श्यान कुणाल ने दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात भी की थी. इसी तरह ज्योति पासवान भी दिल्ली चिराग पासवान से मिलने गई थी. ज्योति पासवान एक आईएएस की पत्नि है. इनके अलावा लोजपा (राम विलास) के महासचिव संजय पासवान जो बिहार में साए की तरह चिराग पासवान के साथ ही रहते है, वो भी इस सीट से उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन इन सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: 28 मार्च सबूतों के साथ कोर्ट में करेंगे खुलासा कि शराब घोटाले का पैसे किसके पास और कहा हैं