Thursday, April 24, 2025

Chirag Paswan का चाचा के साथ टकराव तय, चिराग ने फिर खेला इमोशनल कार्ड

पटना : एनडीए का दामन थाम लेने के बावजूद चिराग पासवान Chirag Paswan की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. चाचा के साथ चिराग पासवान Chirag Paswan का टकराव साफ दिख रहा है और इसमें बीजेपी की तरफ से कोई मदद मिलेगी ये कहना मुश्किल है.

Chirag Paswan ने फिर किया हाजीपुर सीट पर दावा

एलजेपी के टूटने के बाद ये पहला मौका है जब चिराग और चाचा पशुपति दोनों एक साथ एक ही गठबंधन का हिस्सा हैं. पशुपति तो पहले से ही एनडीए में थे लेकिन इस बार चिराग Chirag Paswan भी एनडीए में शामिल हो गए हैं. एनडीए में शामिल होते ही चिराग ने अपने पिता रामविलास पासावान की परंपरागत सीट हाजीपुर पर दावा ठोक दिया. फिलहाल हाजीपुर सीट पर चिराग के चाचा पशुपति पारस काबिज हैं. चिराग ने जैसे ही हाजीपुर सीट पर दावा किया वैसे ही चाचा ने घोषणा कर दी कि वो हाजीपुर सीट नहीं छोड़ेंगे. मतलब ये कि एनडीए का हिस्सा होकर भी दोनों में टकराव जारी है.

सीएम नीतीश के कारण एनडीए से थे दूर

चिराग पासवान का कहना है कि जब वो एनडीए में नहीं थे तब भी वो नरेंद्र मोदी के समर्थक थे. उस वक्त एनडीए में शामिल नहीं होने की वजह सीएम नीतीश कुमार थे. जब तक नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा रहे चिराग ने कभी एनडीए में शामिल होने की कोशिश नहीं की. लेकिन अब चिराग को अपने चाचा के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. चिराग ने कहा कि जब उनके चाचा पशुपति पारस ने पत्रकारों से कहा कि चिराग पासवान कौन है तब उनको बहुत दुख हुआ. उनका मानना है कि चाचा के साथ उनकी लड़ाई घर का मामला है. ऐसे में विवाद को सार्वजनिक मंच पर लाने से गठबंधन को नुकसान होगा. चिराग ने कहा कि हाजीपुर सीट पर उसी का दावा माना जाएगा जिसके जीतने की उम्मीद ज्यादा होगी. इस मुद्दे पर बैठ कर विचार किया जाएगा.

चाचा ले रहे हैं भतीजे से बदला

चाचा की बेरुखी की बात याद करके दुखी होने वाले चिराग पासवान वो दिन भूल गए जब उन्होंने अपने चाचा को पार्टी के महत्वपूर्ण पद से हटा दिया था. पूरी जिंदगी जिस चाचा पशुपति ने उनके पिता रामविलास का साथ दिया उसी चाचा को चिराग पासवान ने बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. आज जब चाचा अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने पर आमादा है तो चिराग इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं.देखना ये है कि इस विवाद में बीजेपी किसका साथ देती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news