बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने की चर्चा के बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार (9 जुलाई) को पटना में राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. हालांकि पासवान और राय दोनों ने गठबंधन पर कोई बड़ी घोषणा करने से परहेज किया, लेकिन दोनों नेताओं ने ऐसी कई बाते कहीं जिससे साफ होता है कि बिहार में “महागठबंधन” को टक्कर देने के लिए एलजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ हाथ मिलाएगी. ख़बर से भी है कि 12 जुलाई को संभावित मोदी कैबिनेट फेरबदल में उन्हें राज्य मंत्री का प्रभार दिए जा सकता है.
नित्यानंद राय बैठक को बताया ‘भाईयों की मुलाकात’
एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात के बाद प्रेस से बात करते हुए नित्यानंद राय ने मुलाकात को ‘भाईयों की मुलाकात’ बताया और कहा कि ‘अच्छी बातचीत हुई. नित्यानंद राय ने कहा, ‘यह हमारा पुराना घर है. जब हम मिलते हैं तो हमेशा अच्छा लगता है. राम विलास पासवान और बीजेपी ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है..विपक्षी एकता पीएम मोदी के डर के कारण है बनी है. न तो उनके पास कोई नेता है और न ही कोई नीति…उन्हें नीति, सेवा और नेतृत्व के बारे में पीएम मोदी से सीखना चाहिए…”
#WATCH | Bihar: After the meeting, Nityanand Rai says, “This is our old home. It is always good when we meet. Ram Vilas Paswan and BJP have worked for the welfare of the people..The opposition unity is due to fear f PM Modi’s popularity. Neither do they have a leader nor any… https://t.co/aWqimMu2KT pic.twitter.com/c8M35g0Qvj
— ANI (@ANI) July 9, 2023
जल्द होगी गठबंधन की घोषणा-चिराग
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में वापसी को तैयार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी के साथ गठबंधन पर फैसले की घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वयंभू ‘हनुमान’ ने 9 जुलाई को इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी हमेशा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुद्दों का समर्थन करती रही है और करती रहेगी.
#WATCH | Party leaders today have authorised me to take any decision regarding forming an alliance for the upcoming 2024 Lok Sabha elections and also state elections: Chirag Paswan, National President of Lok Janshakti Party, in Patna pic.twitter.com/9FzQe0FPbR
— ANI (@ANI) July 9, 2023
एलजेपी पार्टी की भी हुई बैठक
वहीं रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी कि उन्होंने बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें गठबंधन पर फैसला लेने का अधिकार दिया है. पासवान ने कहा, “नेताओं ने आज मुझे आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों और राज्य चुनावों के लिए गठबंधन बनाने के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है.” एलजेपी ने इस बैठक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ट्वीट की
आज बिहार प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गठबंधन के स्वरूप को लेकर विस्तृत चर्चा की । pic.twitter.com/3QPJffzdP2
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) July 9, 2023
चिराग पासवान ने 2020 में एनडीए छोड़ दिया था
आपको बता दें, 2020 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ सार्वजनिक मतभेद के बाद चिराग पासवान ने एनडीए को छोड़ दिया था. पासवान ने आरोप लगाया था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके दिवंगत पिता राम विलास पासवान का अपमान किया था, लेकिन वह सार्वजनिक मंचों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन व्यक्त करते रहे. बीजेपी के लिए चिराग का मौन समर्थन हाल के दिनों में मुखर हो गया था क्योंकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि चिराग के एनडीए में वापस आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Delhi Rains: बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, अग्निशमन विभाग के निदेशक ने बयां किया दिल्ली वालों का दर्द