संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया : पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बेतिया के परसा, बाबु टोला सरकारी विद्यालय में मिड डे मील Mid Day Meal खाकर बीमार हुए बच्चों की स्थिति पर गहरी चिन्ता व्यक्त की.रेणु देवी ने चिंता व्यक्त करते हुए इस घटना को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार और उनकी घोर लापरवाही का नतीजा बताया.पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि मैंने पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी को अनाज में कीड़े को लेकर आगाह किया था लेकिन शिक्षा विभाग गहरी नींद में सोया है.
Mid Day Meal खाकर 35 बच्चे बीमार
परसा बाबू टोला में एक स्कूल के लगभग 35 बच्चे बीमार हो गए हैं. स्कूल में एक एनजीओ की ओर से भोजन मुहैया कराया जाता था. सभी बीमार बच्चों का इलाज मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह पूरा मामला मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत बाबू टोला स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है.
अनाज की जांच की मांग
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बीमार बच्चो के समुचित इलाज एवं उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर सरकार से तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. परसा बाबू टोला में बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार हुए हैं और अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है. जिले में ऐसी घटना कई बार हुई जिसमें बरवत, लौरिया की शिकायत की गई. पूरे बिहार की स्थिति ऐसी ही है. रेणु देवी ने कहा स्थानीय प्रशासन और सूबे की सरकार ,मुख्य सचिव सभी को मैंने कई बार सूचित किया है लेकिन सभी गहरी नींद में सोए है. बच्चो को दिए जाने वाले मिड मिल के अनाज की हर जगह जांच हो.