Chhatishgarh Encounter : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रखा है. इसी अभियान के तहत 4 अक्टूबर को पुलिस ने नारायणपुर और बीजापुर में छापेमारी की और दावा किया कि उन्हें नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों के मुताबिक नारायणपुर और बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें उन्होने 30 नक्सलियों को मारने में सफलता पाई.
Chhatishgarh Encounter : नक्सलियों के पास से मिले आटोमौटिक हथियार
आपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में नक्सलियों पर हमले के बाद वहां सुरक्षा बलों को ऑटोमैटिक राइफल्स और एके 47 जैसे हथियार और गोला बारुद मिले. फिलहाल सुरक्षा बलों की तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. छापे के बारे में नारायणपुर पुलिस का कहना है कि उन्हे सूचना मिली थी कि यहां बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद थे. इस सूचना के आधार पर लोकल पुलिस ,DRG और अर्ध सैनिक बलों के ज्वाइंट आपरेशन में दबिश देकर 30 नक्सलियों को मार गिराने की बात कही गई.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मारे गये नक्सलियों के शव शनिवार को नारायणपुर मुख्यालय लाया जायेगा,वहीं सभी की शिनाख्त की जाएगी.
आपको बता दें कि पिछले 8 महीनो में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में 165 से ज्यादा नक्सली मारे गये हैं.
बढ़ सकती है मारे गये नक्सलियों की संख्या
नक्सल ऑपरेशन से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि दंतेवाडा और नारायणपुर की सीमा पर नक्सलियों के मौजूदगी है, जिसके बाद सुरक्षाबल को आपरेशन के लिए भेजा गया. पुलिस के मुताबिक अब तक 30 लोगों के मौत की सूचना है , ये संख्या बढ़ भी सकती है.
सुरक्षा बलों का दावा – पहले नक्सलियों की तरफ से गोली चली
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जब दोपहर करीब एक बजे सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना वाली जगह पर जब पहुंचे तो नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरु हो गई. सुरक्षाबल ने भी जवाब में गोलियां चलाई.इस इलाके मे अभी तक रुक रुक कर गोलीबार हो रही है.