Monday, July 7, 2025

Viral Sharam Cheese: दुनिया में नहीं है शरम नाम की नाम की चीज़, यकीन ना हो तो ये देखिये

- Advertisement -

नई दिल्ली  बातचीत में हम एक्सर लोगों को कहते सुनते हैं कि शरम नाम की कोई चीज है कि नहीं, य़ा शरम नाम की चीज है तुम्हारे पास ? Viral Sharam Cheese आम बातचीत में चाहे किसी को इसका जवाब मिला हो या ना मिला हो लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोगों को इसका जवाब मिल गया है.

Viral Sharam Cheese सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि ‘ शरम नाम की चीज होती है…

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर देखकर हर कोई हैरान है. लोग इसे देखकर जबर्दस्त कमेंट्स दे रहे  हैं और लोग इस  ट्वीट को खूब शेयर भी कर रहे हैं.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किसी व्यक्ति के हाथ में एक पैकेट है जिसपर लिखा है शरम(SHRAM CHEESE)चीज .  पोस्ट में बताया गया है कि ये अमूल कंपनी का प्रोडक्ट है. अमूल कंपनी ने शरम नाम से ये चीज़ लांच किया है. अमूल कंपनी आमतौर पर डेयरी से संबंधित उत्पाद बनाती है. चीज़ भी डेयरी का ही उत्पाद है जो अक्सर लोग मक्खन या उसकी जगह पर इस्तेमाल करते हैं.

अमूल कंपनी को देनी पड़ी सफाई 

इस पोस्ट को देखने के बाद जो सबसे मजेदार बात सामने आई वो है इसका फैक्ट चेक . फैक्ट चेक करने पर पता चला कि ये अमूल कंपनी का प्रोडक्ट ही नहीं है, बल्कि किसी ने AI का इस्तेमाल करके अमूल कंपनी के नाम पर फेक न्यूज बनाई है. तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आखिरकार अमूल ने X पर ही पोस्ट किया जिसमें लिखा..

जनहित में जारी …

अमूल कंपनी ने इस तस्वीर को लेकर बाकायदा लेटर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ये गलत खबर है. कंपनी ने ऐसी कोई चीज़ लांच नहीं की है. कंपनी का  नाम लेकर किसी ने गलत जानकारी साझा की है. कंपनी ने इसे जनहित में जारी करके ट्वीटर पर पोस्ट किया है.अब इस उत्पाद को देखकर लोग मजे ले रहे हैं…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news