Swami Chaitanyananda : दिल्ली में वसंतकुंज के SRISIM में 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार स्वघोषित बाबा चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी के खिलाफ पुलिस की जांच तेजी से चल रही है. पुलिस कस्टडी के आखिरी दिन (1 अक्टूबर) को भी उसके खिलाफ SIT का सर्च अभियान जारी रहा. चैतन्यनंद के ठिकानों पर छापेमार के दौरान जांच टीम को कई अहम सबूत मिले. तलाशी के दौरान सेक्स टॉय, सीडी और फर्जी फोटो मिले. चैतन्यनंद के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच से कई आपत्तिजनक चैट और तस्वीरें भी मिली हैं.
Swami Chaitanyananda : SIT ने उत्तराखंड में किया साइट विजिट
चैतन्यानंद के खिलाफ जांच कर रही एसआईटी ने उन जगहों पर जाकर तलाशी ली , जहां जहां वो फरारी के दौरान रुका था. जांच टीम ने अल्मोड़ा, बागेश्वर और दूसरी कई जगहों पर का दौरा किया. जांच टीम को पता चला कि मामले का खुलास होने के बाद जब चैतन्यानंद पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो उसने बचने के लिए वृंदावन-आगरा-मथुरा सर्किट में कई होटलों का इस्तेमाल किया. लगातार होटल बदलता रहा और 15 से अधिक ठिकाने बदले.
मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सबूत
मामले की जांच कर रही टीम ने चैतन्यानंद के तीन फोन जब्त किये हैं, जिसकी जांच के दौरान कई, एडीटेड, आपत्तिजनक फोटोज और चैट्स मिले हैं. फोन में कई पीडिताओं के साथ उसकी अश्लील तस्वीरें और स्क्रीन शाट्श मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक चैतन्यानंद से लगातार पूछताछ की जा रही है लेकिन वो जांच मे सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस ने जो तीन फोन जब्त किया है, उसमें एक आईफोन भी है. चेतन्यानंद फोन का पासवर्ड देने से इंकार कर रहा है और सवालों के जवाब देने में टालमटोल कर रहा है. यहां तक कि जब उसका सामना पीडिताओं से कराया गया तो वो उन्हें मुस्कुराकर देख रहा है.
चैतन्यानंद की महिला सहयोगियों से भी हो रही है पूछताछ
छात्राओं के साथ यौन उत्पीडन के मामले में चैतन्यानंद के साथ उसकी दो महिला सहयोगियो के भी शामिल होने की आशंका है. पुलिस ने 30 सितंबर को दोनो महिला सहयोगयों को हिरासत में लिया और पूछताछ की है. दोनों महिलाओं की भूमिका की जांच की जा रही है.संदेह जताया जा रहा है कि दोनो सहयोगी महिलाओं (हास्टल वार्डन) में एक छात्राओं को रात में चैतन्यानंद के कमरे में बुलाती थी.आरोप है कि ये दोनो महिलाएं हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करती थीं. मोबाइल फोन पर हुई चैट को डिलीट करती थी. इतना ही नहीं छात्राओं के विरोध करने पर उन्हें परीक्षा में फेल करने या ग्रेड घटाने की धमकी देती थी.