मुंबई (Mumbai):कोविड के दौर ने पिछले दो साल में लोगों के जश्न पर जो पहरा लगा दिया था वो इस साल टूट गया. आम हो या खास , सबने अपने अपने अंदाज में नये साल का जश्न मनाया. फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी नये साल के मौक पर कोई देश तो कोई विदेश घूमने गया. बॉलीवुड के लोग अब लोग नये साल का जश्न मानकर वापस मुंबई लौट रहे हैं.मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्रराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ये सेलेब्स स्पॉट हो रहे हैं.
अर्जुन कपूर -मलाइका अरोड़ा चिरपरिचित अंदाज में नजर आये
बॉलीवुड के हार्टथ्रोब अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गये . एस यूजवल अर्जुन कपूर मस्तमौला जाद में दिखे वहीं मलाइका अरोड़ा भी दिलकश अंदाज में दिखाई दी. हलांकि दोनो लव बर्ड्स ने मीडिया से कोई खास बात नहीं कि लेकिन दोनों के चेहरे पर नये साल के जश्न की चमक साफ दिखाई दी. खबर है कि इस साल दोनों शादी करने वाले हैं. वैसे तो काफी समय से दोनो साथ रहते आ रहे हैं, लेकिन अब अपने रिश्ते को नाम देने की तैयारी में हैं.
नये साल का जश्न मनाकर बच्चन परिवार भी मुंबई लौट आया है. अभिषेक बच्चन अपने परिवार यानी पत्नी एश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. हमेशा की तरह खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़े नजर आई. खास बात ये थी अब तक पत्रकारों को देख कर परेशान हो जाने वाली अराध्या भी पत्रकारों से बात कर करते हुए सहज नजर रही थी.
करण जौहर अपने दोनो बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. करण जौहर अपने जाने पहचाने अंदाज में कलरफुल जैकेट में अपने दोनो बच्चों सय़ और जूही के हाथ पकड़े नजर आये. सब बेहद खुश नजर आ रहे थे.बता दे कि करण जौहर सिंगल पेरेंट हैं. 2017 में सेरोगेसी के जरिये दोनों बच्चों के पिता बने थे.
बॉलीबुड एक्टर कृति सेनन नये साल के सेलिब्रेशन के बाद वाद मुंबई लौटी