Wednesday, July 2, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान पर बोले सीडीएस अनिल चौहान- अपनी गलतियों को समझा और उन्हें सुधारा….

- Advertisement -

CDS General Anil Chauhan :  ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश में जहां विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं, वहीं इंटरनेशनल मीडिया में भी इसे लेकर सवाल-जवाब हो रहे हैं. सिंगापुर में आयोजित किये गये शांग्री-ला डायलॉग सिक्योरिटी समिट में एक सवाल के जवाब में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने खुलकर बात की. CDS चौहान ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि भारत के रफेल लडाकू जहाज को पाकिस्तान ने मार गिराया है.

CDS General Anil Chauhan : पाकिस्तान का दावा झूठा, हमारे सभी पायलट वापस लौटे

दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद शुरु हुए तनाव के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के बहाबलपुर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर जोरदार बमबारी की. इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने अपने ड्रोन्स और मिसाइले भारत की तरफ दागी . 8 मई से भारत पाकिस्तान के बीच अघोषित युद्ध शुरु हो गया. पाकिस्तान की तरफ से भारत का तरफ एक साथ सैकड़ों ड्रोन्स भेजे गये लेकिन भारत की मजबूत सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही उनका नामो निशान मिटा दिया. इस बीच  पाकिस्तान ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने भारत के छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है जिसमें कम से कम तीन राफेल विमान भी शामिल हैं.

सीडीएस जनरल चौहान में सिंगापुर में पत्रकारों के सवालो के जवाब में कहा कि शुरुआती दौर में हमें नुकसान उठाना पड़ा था. हलांकि जनरल चौहान ने संख्या नहीं बताई. उन्होने साफ तौर पर कहा कि ये महत्वपूर्ण नहीं है कि कितना नुकसान हुआ, बल्कि ये जानना जरुरी है कि नुकसान कैसे हुआ, क्या गलतियां कर दी गई थीं.सीडीएस ने कहा कि महत्वपूर्ण ये है कि हमने हमने क्या किया.

भारत में सवालों का जवाब टाल दिये गये थे….

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब से पाकिस्तान ने दावे किये हैं उसके बाद भारत में भी सवाल पूछ गये थे कि आखिर सीज फायर से पहले भारत को कितना नुकसान हुआ, लेकिन सेनी की तरफ से किये गये प्रेस कांफ्रेंस में इस सवाल को टाल दिया गया था, डीजीएमओ एयर चीफ मार्शल ए.के. भारती ने कहा था कि किसी भी युद्ध के दौरान नुकसान होना उसका एक हिस्सा है राहत की बात ये थी कि सभी भारतीय पायलट वापस आ गए हैं.

हमने अपनी गलती सुधारी और फिर तेज गति से जवाब दिया- सीडीएस चौहान

सीडीएस चौहान ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने रणनीतिक गलतियों का विश्लेषण करने के बाद  उन्हें सुधारा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही दो दिन बाद फिर से लंबी दूरी के निशाने लगाये.

जनरल चौहान ने बताया कि हमन ने 7 मई, 8 मई और 10 मई को बड़े पैमाने पर जवाबी हमले किये और पाकिस्तान के हवाई ठिकानों के अंदर तक निशाना लगाया. भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस को तोड़ते हुए सटीक स्ट्राइक की. सीडीएस ने कहा कि 10 मई को भारत ने हर प्रकार के विमान और हथियारों का इस्तेमाल किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news