प्रयागराज के फूलपुर में दरोगा की शर्मनाक हरकत सामने आई है.सीसीटीवी में रिकार्ड हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी वर्दी में है. पहले वो इधर उधर देखता है फिर वहां लगा बल्ब उतारता है और फिर उसे अपनी जेब में रख लेता है. स्थानीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये पुलिसकर्मी प्रयागराज के फूलपुर थाने में दरोगा के बद पर तैनात हैं. सोशल मीडिया पर आते ही ये तस्वीर वायरल हो गई है.
प्रयागराज के फूलपुर में दरोगा की शर्मनाक हरकत.बल्ब चोरी करते दरोगा का सीसीटीवी वायरल
प्रयागराज के फूलपुर में दरोगा की शर्मनाक हरकत सामने आई है.सीसीटीवी में रिकार्ड हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी वर्दी में है. पहले वो इधर उधर देखता है फिर वहां लगा बल्ब उतारता है और फिर उसे अपनी जेब में रख लेता है.#cctvfootage #viralvideo pic.twitter.com/FcMOBtzRud
— The Bharat Now (@thebharatnow) October 14, 2022

