Sunday, July 6, 2025

भ्रष्टाचार के मामले में J&K के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने किया तलब, कांग्रेस ने कहा -ये तो होना ही था

- Advertisement -

दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई (CBI, SATYAPAL MALIK) ने  भ्रष्टाचार के मामले में तलब किया है. सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में साीबीआई कार्यालय आने के लिए कहा है.

सीबीआई द्वारा बुलाये जाने की जानकारी खुद सत्यपाल मलिक ने मीडिया के साथ साझा की है. सत्यपाल मलिक ने बताया कि  “उन्हें 27 या 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए उनके (CBI) दिल्ली कार्यालय आने के लिए कहा है.” ये घोटाला रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ा हुआ है . हलांकि सीबीआई की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर में 300 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है. ये मामला सत्यपाल मलिक के जम्मू – कश्मीर में राज्यपाल रहने समय का ही है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी सीबीआई सत्यपाल मलिक को तलब कर चुकी है.

सीबीआई द्वारा बुलाये जाने पर सत्यपाल मलिक ने बताया कि उन्हें मौखिक तौर पर जानकारी देने के लिए उनकी सुविधा के अनुसार 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में सीबीआई दफ्तर में आने के लिए कहा गया है.

इस खबर के बाहर आते  ही कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेर लिया और  तंज  करते हुए लिखा है – आखिरकार  पीएम मोदी से रहा ना गया. सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी. अब सीबीआई न  मलिक जी को बुलाया है.

आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वरिष्ठ पत्रकार करण थापर के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि  पुलवामा में हुए हमले के वक्त उनसे चुप रहने के लिए कहा गया था . सत्यपाल मलिक ने सीधा सीधा पीएम मोदी पर आरोप लगाया था. इस के बाद से लगातार सवाल उठाये जा  रहे हैं. कांग्रेस ने इसी इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि सत्यापल मलिक ने पोल खोल दी इसलिए अब उन्हें सीबीआई तलब कर रही है.

सीबीआई द्वारा त लब किये जाने के बाद सत्यपाल मलिक ने अपने ट्वीटर हेंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान को बेटा हूं , घबराउंगा नहीं ….

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news