दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई (CBI, SATYAPAL MALIK) ने भ्रष्टाचार के मामले में तलब किया है. सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में साीबीआई कार्यालय आने के लिए कहा है.
सीबीआई द्वारा बुलाये जाने की जानकारी खुद सत्यपाल मलिक ने मीडिया के साथ साझा की है. सत्यपाल मलिक ने बताया कि “उन्हें 27 या 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए उनके (CBI) दिल्ली कार्यालय आने के लिए कहा है.” ये घोटाला रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ा हुआ है . हलांकि सीबीआई की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
CBI has asked me to come to their Delhi office to give clarification regarding the alleged insurance scam in J&K on 27th or 28th April: Former J&K Governor Satyapal Malik on alleged insurance scam involving Reliance General Insurance
(file photo) pic.twitter.com/t9kLr3Dvrp
— ANI (@ANI) April 21, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर में 300 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है. ये मामला सत्यपाल मलिक के जम्मू – कश्मीर में राज्यपाल रहने समय का ही है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी सीबीआई सत्यपाल मलिक को तलब कर चुकी है.
सीबीआई द्वारा बुलाये जाने पर सत्यपाल मलिक ने बताया कि उन्हें मौखिक तौर पर जानकारी देने के लिए उनकी सुविधा के अनुसार 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में सीबीआई दफ्तर में आने के लिए कहा गया है.
इस खबर के बाहर आते ही कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेर लिया और तंज करते हुए लिखा है – आखिरकार पीएम मोदी से रहा ना गया. सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी. अब सीबीआई न मलिक जी को बुलाया है.
आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया।
सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है।
ये तो होना ही था।
एक चीज और होगी… 'गोदी मीडिया' अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए।
— Congress (@INCIndia) April 21, 2023
आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वरिष्ठ पत्रकार करण थापर के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि पुलवामा में हुए हमले के वक्त उनसे चुप रहने के लिए कहा गया था . सत्यपाल मलिक ने सीधा सीधा पीएम मोदी पर आरोप लगाया था. इस के बाद से लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसी इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि सत्यापल मलिक ने पोल खोल दी इसलिए अब उन्हें सीबीआई तलब कर रही है.
Modi handpicked Malik, and made him governor of a sensitive state. If he is making such allegations, they must be taken seriously.pic.twitter.com/25fiweEQMN
— Mayank Saxena (@mayank_sxn) April 15, 2023
सीबीआई द्वारा त लब किये जाने के बाद सत्यपाल मलिक ने अपने ट्वीटर हेंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान को बेटा हूं , घबराउंगा नहीं ….
मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं।
शायद, इसलिए बुलावा आया है।
मैं किसान का बेटा हूं, घबराऊंगा नहीं।
सच्चाई के साथ खड़ा हूं। #CBI— Satyapal Malik 🇮🇳 (@Satyapalmalik_) April 21, 2023