Monday, December 23, 2024

Manipur : सीबीआई ने मणिपुर महिला यौनहिंसा मामले में FIR दर्ज कर जांच किया शुरु

दिल्ली   मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनका जूलूस निकालने और फिर उनके साथ गैंगग रे’प की घटना की जांच के लिए सीबीआई ने fir दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस निकालने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , वो 4 मई का है जब मणिपुर में जातीय हिंसा की शुरुआत हुई थी. इस मामले में देश भर में हुए हंगामें और प्रदर्शन के बाद मणिपुर की एन बीरेन सरकार ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है .

वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि  पूरी घटना का जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया था उसे भी गिरफ्तार किया गया है और उसके फोन को फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है . सीबीआई अब हर उस पहलू की जांच फिर से करेगी जो मणिपुर पुलिस ने किया है . सीबाईआई ने मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये  FRI को ही आधिकारिक रुप से दर्ज करके जांच शुरु कर दी है

पहले से ही मणिपुर हिंसा मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब इस मामले की जांच के लिए अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया है और जांच शुरु कर दी है .

विपक्षी सांसदों की दल इंफाल पहुंचा

इस बीच 20 विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधि मंडल मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंच गया है. ये दो टीमें चुराचांदपुर और विष्णुपुर के रिलीफ कैंप में सबसे पहले लोगों से मुलाकात करेगा

OPPOSITION TEAM REACHED MANIPUR
OPPOSITION TEAM REACHED MANIPUR

य़े भी पढ़ें :-

Manipur के ताजा हालात देश को बतायेगा विपक्ष, 20 सदस्यों वाली 2 टीमें ग्राउंड जीरो का जायजा लेने पहुंच रही है मणिपुर

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news