Friday, October 24, 2025

अनिल अंबानी के घर सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की रेड,17 हजार करोड़ के बैंकलोन फ्रॉड मामले में हो रही है छानबीन

- Advertisement -

Anil Ambani CBI Raid : उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबनी के घऱ पर शनिवार सुबह 7 बजे से सीबीआई की टीम छापे मारी कर रही है. मुंबई स्थित उनके आवास और कार्यालय समेत कई स्थानों पर सीबीआई के लोग छापेमारी कर रहे हैं. मुंबई में कफ परेड में स्थित उनके घर पर सुबह सात बजे से सीबीआई की टीम पहुंची हुई है. ये तलाशी अभियान अनिल अंबानी और उनके परिवार के सामने ही हो रही है.

Anil Ambani CBI Raid : छापेमारी से पहले हुई ईडी ने भी की थी पूछताछ 

सीबीआई की इस रेड से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने भी अनिल अंबानी से  पूछताछ की थी.   ऐसा में अब माना जा रहा है कि अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.  सूत्रों के मुताबाक ईडी की पूछताछ  बाद सीबीआई की टीम अनिल अंबानी के घर और दफ्तरों पर छापामारी के जरिये बैंक लोन से जुड़े दस्‍तावेज खंगाल रही है.सीबीआई अनिल अंबानी की कंपनी के साथ यस बैंक से हुई लेन देन से संबंधित कागजात ढूंढ रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के प्रमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक कथित बैंक लोन धोखाधड़ी के मामले में उसके दफ्तरों की तलाशी हुई है. बैंक फ्रॉड का ये मामला एसबीआई के 2000 करोड़ रुपये के घाटे से भी जुड़ा हुआ है.

ईडी ने भी अनिल अंबानी के घऱ पर की थी छापेमारी

इस रेड से पहले प्रवर्तन निदेशायल ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को उनके उपर चल रहे ₹17,000 करोड़ के बैंकलोन फ्रॉड के मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था. अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 कंपनियों और 25  लोगों के ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी. ये छापेमारी 24 जुलाई को हुई थी, जिसमें केवल मुंबई में कम से कम 35 जगहों पर छापमारी हुई थी.

जांच में ईडी को क्‍या मिला था ?

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के कई कंपनियों पर रेड के बाद ईडी को कई अनियमितताएं मिली थीं, जिनमें बिना …..

वेरिफाइड सोर्स वाली कंपनियों को लोन जारी करना,

लोन लेने वाली संस्‍थाओं में एक ही डायरेक्‍टर और पत्ते का होना,

लोन फाइलों में आवश्‍यक दस्‍तावेजों का नहीं होना,

 शेल कंपनियों के नाम पर लोन की मंजूरी और कर्ज को चुकाने के लिए नया लोन लेना आदि थे.

सीबीआई ने दर्ज किया था एफआईआर

आज की छापमारी से पहले बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले की जांच के लिए सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज किए थे. सीबीआई के द्वारा केस दर्ज किये जाने के बाद ईडी ने अंबानी के घर और दूसरे ठिकानों पर छापे मारे थे. ये मामला  17000 करोड़ रुपये के कथित बैंकलोन फ्रॉड मामले में  कर रही है, जिसे 2017-2019 के बीच यस बैंक के द्वारा अनिल अंबानी की कंपनियों को अवैध तरीके से दिया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news