Monday, January 26, 2026

Caste Based Enumeration: बिहार में आज से घर – घर जाकर पूछी जाएगी जाति, एप बनकर हुआ तैयार…

बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो जाएगा. आज से जनगणना कर्मी घर घर जाकर या सवाल करेंगे कि आप किस जाति से आते हैं. उसके बाद उसको निर्धारित कोड संख्या के तहत दर्ज करेंगे. इसको लेकर समान प्रशासन विभाग के तरफ से एक एप तैयार किया गया है. जिसमें गणना कर्मी सभी तरह के डाटा को अपलोड करेंगे.

दूसरे चरण की क्या है तैयारी

वहीं इस बार दूसरे चरण की गणना को लेकर प्रत्येक डेढ़ सौ घरों पर एक गणना करने की व्यवस्था की गई है. गणना कर्मी को अपनी सुविधा के हिसाब से गणना करना है. उन्हें यह लक्ष्य नहीं दिया गया है कि 1 दिन में इतनी संख्या में घरों में जाकर आपको गणना करना है.

इसके साथ ही जाति आधारित गणना के पहले चरण के तहत पूरे बिहार में घरों की नंबरिंग की गई थी. सर्वे के दौरान घरों के आगे नंबर दिए गए थे. घरों के नंबर की एंट्री गणना को लेकर बनाई गई वेबसाइट और पोर्टल पर अपलोड की गई. इसके बाद अब आज से जाति आधारित गणना को घर-घर पहुंचे गणना कर्मी जाति की जानकारी लेंगे

कुछ ऐसे सवाल पूछे जाएंगे

इसे लिखने में उन्हें बहुत अधिक समय नहीं लगे इसके लिए उनके एप पर पहले सभी जातियों के कोड डाले गए हैं. बस उन्हें कोड फिक्स करना होगा. इसके आधार पर जाति की गणना हो जाएगी. इसके बाद आर्थिक स्थिति से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे.

इसके साथ ही इस बार के गणना में घर में कितने लोग नौकरी करते हैं. घर के लोग कौन सा कारोबार करते हैं. घर का कोई सदस्य अगर बिहार से बाहर रहता है. तो उसकी जानकारी भी जाति आधारित गणना के दौरान ली जाएगी. इसके साथ ही घर में कितनी संख्या में मोबाइल, कंप्यूटर या फिर टीवी आदि है, यह भी जाति आधारित गणना के दौरान पूछा जाएगा. इसी तरह किस घर में कितनी संख्या में वाहन हैं, यह जानकारी भी जुटाई जाएगी.

Latest news

Related news