Monday, January 26, 2026

कैंसर सर्वाइवर्स ने बताया कैसे इस बीमारी का करें सामना, NGO कैनकिड्स ने थामा सर्वाइवर्स का हाथ

भोपाल :  विज्ञान आज बहुत तरक्की कर चुका है,देश और दुनिया के डॉक्टर्स और साइंटिस्ट लगातार कई गंभीर बीमारियों का हल निकालने के लिए दिन रात कोशिश करते रहते हैं. इन्हीं गंभीर बीमारियों में से एक है कैंसर जिसका काफी वक्त इलाज ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है,लेकिन इलाज से पहले जरुरी है इस बीमारी के प्रति आम लोगों को जागरूक करना. तो इसी कैंसर जैसी घातक बीमारी के खिलाफ जंग छेड़ते नज़र आये कुछ ऐसे बच्चे जिन्होंने अपनी हिम्मत और हौसले से कैंसर को भी  छोटी सी उम्र में हरा दिया. अब यही बच्चे कैंसर को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एक्शन मोड में हैं.

27 सितम्बर 2023 को बचपन में कैंसर से जंग जीते हुए बच्चों ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जागरूकता अभियान चलाया. इस मुहीम में जुड़े 8 ऐसे बच्चे है जो दिल्ली से है. ये वो बच्चे है जो बचपन में अलग अलग तरह के कैंसर से पीड़ित रहे. इन बच्चों ने न केवल कैंसर की जंग जीती बल्कि अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए जन-जन तक कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के ले प्रचार-प्रसार भी कर रहे है, ये बच्चे लोगों को बता रहे हैं कि कैंसर ला-इलाज नहीं है, इससे घबराए नहीं, बल्कि डट कर इस बीमारी का सामना करें. समय पर पहचान, निदान, रेफेर और सही जगह पर इलाज ही इसका एकमात्र उपाय है. इन बच्चों का हाथ कैनकिड्स नाम की एक संस्था ने बचपन से ही थामा है और आज भी इनकी बेहतरी की तरफ अग्रसर है.

इसी जागरूकता अभियान के तहत पिछले दो दिनों में बच्चों ने विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक, डांस और गोल्डन लाइट, जो कि बाल कैंसर का प्रतीक रंग है उसको जलाकर बाल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत आम जनता तक अपनी बात पहुचाई है. इन आठ बच्चों के नाम है अतुल, तनुज, रवि, मुकेश, रोशन, इनाम, श्रेया व प्रियंका. इनमे से अतुल मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. जो बाल्यकाल में अपनी आँखों के कैंसर का इलाज एम्स दिल्ली से करवाने के बाद आज अपनी ग्यारहवीं की पढ़ाई के साथ-साथ कैंसर जागरूकता अभियान में सजग रूप से हिस्सा ले रहा है. वो जन -जन तक यह बात खुद जाकर बता रहा है कि देखो मैं भी इस स्थिति में था और आज कैंसर की जंग जीत कर उससे आगे बढ़ गया हूं.

तो सलाम ऐसे बच्चों को जो अपने हौसलों से समाज में दम भरने और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ आम लोगों को सजग करने के लिए सड़क पर उतरे हैं.

Latest news

Related news