Canada U-turn : कनाडा की सरकार ने भारत सरकार पर लगाये सारे आरोप को अटकलबाजी और गलत मानते हुए वापस ले लिये हैं. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने शुक्रवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली कनाडा सरकार की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि रिपोर्ट ‘अटकलबाजियों पर आधारित और गलत थी. कनाडा में पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुरक्षा और खुफिया मामलों के सलाहकार नथाली ड्रौइन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कनाडाई मीडिया हाउस के द्वारा अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए किए गए जो दावे किये गये थे, उनमे से किसी के बारे में सबूत के बारे में कनाडाई सरकार को जानकारी नहीं है.
“Speculative, Inaccurate”: Canada Factchecks Own Media Over India Charge@vishalv054 reports pic.twitter.com/7k3vRsJbiB
— NDTV (@ndtv) November 22, 2024
Canada U-turn : मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लगाये थे आरोप
दरअसल कनाडा के एक मीडिया संस्थान ग्लोब एंड मेल न्यूजपेपर की एक रिपोर्ट में कनाडाई अफसरों के हवाले से ये कहा गया था कि भारत को खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पहले से जानकारी थी. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि निज्जर की हत्या की साजिश में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल थे लेकिन अब कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने खबर से किनारा करते हुए सारे आरोप को खारिज कर दिया है.
आरोपों के कारण बिगड़े भारत कनाडा के संबंध
दरअसल कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा के साथ भारत के रिश्तों मे खटास आ गई है.खालिस्तानियो की हिमायती बनी कनाडा सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत पर हत्या की साजिश मे शामिल होने जैसे कई बड़े आरोप लगाए थे. जस्टिन ट्रूडो ने भारत के एजेंटों के इस हत्या में शामिल होने का बेुनियाद आरोप लगाया था. माडिया रिपोर्ट के हवाले से कनाडा ने दावा किया था कि उनके पास इन आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत भी हैं, लेकिन जब भारत ने सबूत दिखाने को कहा तो कनाडा ये नहीं कर पाया.
भारत ने कनाडा में बंद किये अपने दूतावास
इन आरोपों के कारण भारत औऱ कनाडा के संबंध इतने बिगड़े की भारत ने अपने राजदूत को कनाडा से वापस बुला लिया और कनाडा मे मौजूद अपने दूतावास तक को बंद कर दिया. इस बीच कनाडा में हिंदु मंदिर पर हमला हुआ औऱ कनाडा ने वहां रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा देने से भी इंकार कर दिया था.