लखनऊ BSP प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आने वाले चुनावों में अकेले लड़ेगी, किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. सुश्री मायावती ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अकेले चुनाव लड़ेगी . बैंगलुरु में 26 दलों के साथ INDIA और दिल्ली में 38 दलों के साथ NDA ने बैठक की . बीएसपी प्रमुख मायावती दोनों गठबंधन से दूर नजर आई. अब मायावती ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी आने वाले चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी.
#WATCH | BSP chief Mayawati, says, "We will fight the elections alone. We will contest the election on our own in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana and in Haryana, Punjab and other states we can contest elections with the regional parties of the state." pic.twitter.com/cf1hisNrAt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2023
INDA गठबंधन की नीयत पर सवाल
मायावती ने बैंगलुरु में हुए विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर हमला किया. कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि “कांग्रेस ने सत्ता के लिए गठबंधन किया, जातिवादी दलों के साथ कांग्रेस ने किया गठबंधन ‘
#WATCH | BSP chief Mayawati says, "Congress party is forging alliance with like-minded casteist and capitalist parties to come into power. BJP is also strengthening NDA…But their policies are anti-Dalit and anti-Muslim." pic.twitter.com/xSvuwkPi6f
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2023
मायावती ने कहा कि इस समय देश में गठबंधनों की दौर चल रहा है .एनडीए और इंडिया दोनों अपने अपने तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं. सत्ताधारी दल और विपक्षी दल दोनो अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, ऐसे में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है.
गठबंधन से दूरी क्यों?
बीएसपी चीफ मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने जैसे पूंजीपति और जातिवादी सोच रखने वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता मे आन की सोच रख रही है. दूसरी तरफ एनडीए भी सत्ता में आने के दावे कर रही है लेकिन इन दोनों की कार्यशैली और सोच लगभग एक जैसी है. इसलिए बीएसपी ने दोनों गठबंधन से दूरी बनाई है. इस लिए विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेंगे. बीएसपी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अकेले चुनाव लड़ेगी, वहीं हरियाणा, पंजाब और दूसरे राज्यों में क्षेत्रिय पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
बीजेपी और कांग्रेस में कोई खास फर्क नहीं
बीएसपी प्रमुख ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि बीजेपी फिर से सत्ता मे आने के दावे ठोक रही है, जबकि बीजेपी के अधिकांश दावे खोखले साबित हुए हैं.बीजेपी और कांग्रेस की कथनी और करनी में ज्यादा फर्क नहीं है. कंग्रेस और बीजेपी दोनों के गठबंधन र कार्यशैली से यही लगता है कि इनकी नीति और नीयत लगभग एक समान है.