Friday, July 11, 2025

BSF जवान पूर्णम कुमार लौटा भारत, 20 दिन से पाकिस्तान की कैद में था बंद

- Advertisement -

BSF Purnam Kumar Sahu  :  पिछले 20 दिन से पाकिस्तान रेजर्स की कैद में बंद पूर्णम कुमार साहू स्वदेश लौट आये हैं. आज पाकिस्तान ने उन्हे सकुशल बाघा बार्डर के जरिये वापस भारत भेजा .  पूर्णंम कुमार को पाकिस्तान ने आज बाघा बार्डर के जरिये सुबह 10.30 बजे भारत को हैंडओवर किया है.  पूर्णम से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.पूर्णम कुमार बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. पूर्णम कुमार की वापसी को लेकर सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर ने भी आधिकारिक बयान जारी कर दिया है कि उनकी सकुशल वापसी हो गई है.

BSF Purnam Kumar Sahu कैसे पहुंचे पाकिस्तान

मामला 23 अप्रैल का है जब बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर गये और पाकिस्तान की तरफ पहुंच गये. जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया औऱ पिछले 20 दिनों से अपनी  हिरासत में रखा था. पूर्णम कुमार पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बार्डर पर तैनात थे. पूर्णम कुमार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद ही पकड़ा था.जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स कहां ले गये इसके बारे में भारत सरकार को आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई .

भारत के डिप्लोमैटिक प्रयास से छूटे बीएसएफ जवान  

घटना के कई दिन बाद पता चला कि  वो पाकिस्तान की कैद में है.  भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत  पाकिस्तान के अंदर घुस कर हमला किया, तब से पूर्णम कुमार  के परिवार की चिंताएं बढ़ गई थी. पूर्णम कुमार साहू पश्चिम बंगाल के साहरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूर्णम की पत्नी गर्भवती है, इसके बावजदू उन्होंने  अपने पति की सुरक्षित वापस के लिए अलग-अलग जगहों पर गुहार लगाई .पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने भी उन्हें आश्वसन दिया था कि वो अपनी तरफ से कोशिशि करेंगी लेकिन परिवार की उम्मीदें तब बढ़ गईं जब भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ और दोनो देशों के DGMO के बीच सीधी बातचीत हुई. भारत सरकार ने डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए पाकिस्तान पर अपने जवान को छोड़ने के लिए दबाव बनाया और आखिरकार पाकिस्तान को छोड़ना इन्हें पड़ा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news