Pakistani Drone: पाकिस्तान(Paksitan) की तऱफ से नशीले पदार्थों(Drugs) की खेप लेकर आ रहे ड्रोन(Pakistani Drone) को बीएसएफ(BSF) ने मार गिराया. ये घटना अमृतसर सीम से लगते इलाके की है. जहां नशीले पदार्थों की खेप ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को BSF के जवानों ने मार गिराया.
क्या है मामला
दरअसल अमृतसर(Amritsar) के गांव रतनखुर्द में रविवार रात 9 बजकर 45 मिनट पर एक संदिग्ध ड्रोन बीएसफए(BSF) की रडार पर आया. संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए BSF ने इसे मार गिराया. मामले की जांच करने पर पता चला कि ये ड्रोन पाकिस्तान(Pakistani Drone) की तऱफ से आ रहा था और अपने साथ नशीले पदार्थों का कंसाइनमेंट लेकर आ रहा था.
#BreakingNews @BSF_India #drugs #viralvideo
पाकिस्तान(Paksitan) की तऱफ से नशीले पदार्थों(Drugs) की खेप लेकर आ रहे ड्रोन(Pakistani Drone) को बीएसएफ(BSF) ने मार गिराया. pic.twitter.com/U0uZV9GlsO— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 5, 2023
करोड़ो की किमत का था ड्रग्स कंसाईनमेंट
बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराने के बाद तलाशी की तो पता चला कि ये एक काले रंग का क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन था. इसमें एक खेप के साथ 3 पैकेट थे. घटना स्थल से बरामद हुई हेरोइन की खेप का कुल वजन लगभग 3.2 किलोग्राम बताया गया. जिसकी किमत तकरिबन करोड़ों में बताई जा रही है. इस सफल मिशन में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकम कर दिया .