BPSC Bihar Band : BPSC के अभ्यर्थियों के समर्थन में आगे आये पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आह्वान का पटना में व्यापक असर दिखा. पप्पू यादव ने सड़कों पर निकल कर लोगों से अपील किया कि लोग बंद का संमर्थन करके अभ्यर्थियो के हक में आवाज को बुलंद करें. पप्पू यादव ने पूरे प्रदेश के लोगों से बंद का समर्थन करने का आह्वान किया, ताकि सरकार पर दवाब बन सके.
BPSC Bihar Band : गुलाब के फूल के साथ नजर आये पप्पू यादव
रविवार की सुबह से ही सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों से साथ पटना की सड़कों पर उतरे और बिहार बंद का समर्थन करते हुए बैनर पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान पप्पू यादव अपने हाथ में गुलाब का फील लिये नजर आये. पप्पू यादव के समर्थकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और BPSC के खिलाफ नारे लगाये और विरोध प्रदर्शन किया. बिहार के लाखों अभ्यर्थी BPSC परीक्षा में हुए कथित धांधली के विरोध में आयोग और सरकार से री- एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं.
BPSC अभ्यर्थियों को मिल रहा है राजनीतिक समर्थन
बीपीएससी के छात्र दिसंबर के महीने में हुई परीक्षा के बाद से ही लगातार री एक्जाम की मांग कर रहे हैं और छात्रों के लंबे संघर्ष के बाद अब बिहार के राजनीतिक दल भी इनकी मांगों के समर्थन मेँ आगे आये हैं.
जनसुराज ने किया है छात्रों की मांग का समर्थन
इसस पहले जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने छात्रो के समर्थन में गाधी मैदान में धरना दिया और अभी भी लगातार आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं अब जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान करके छात्रों की मांग का समर्थन किया है. बंद का समर्थन करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन पर चाहे गोली-बम चले,लाठी चले लेकिन वो तब तक छात्रो के समर्थन में आंदोलन करते रहेंगे, जब तक की छात्रों की मांग पूरी नहीं हो जाती है.
अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट में 15 जनवरी को होगी सुनवाई
बिहार में बीपीएससी की परीक्षा में हुई कथित धांधली के आरोप में जब जब छात्रों ने सरकार और शासन से बात करनी चाही, तब तब उन पर लाठी चार्ज किया गया, सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया . ऐसे में सरकार और आयोग के प्रति छात्रों में गुस्सा भड़का हुआ है. इस लिए अब छात्रों ने हाइकोर्ट का रुख किया है और हाईकोर्ट में याचिका अपनी इस मांग के साथ याचिका लगाई है कि पूरे प्रदेश में बीपीएससी की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा एक बार फिर से कराई जाये. इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी. छात्रों की मांग को हाईकोर्ट के वकीलों का भी समर्थन मिल रहा है. हाईकोर्ट के वकीलों ने कहा है कि वो छात्रों की लड़ाई मे उनके साथ हैं और जहां मदद की जरुरत होगी वहां उन्हें वकीलों की तरफ से सहयोग भी मिलेगा. ऐसे में अब बिहार में सरकार और आयोग पर बीपीएससी परीक्षा को लेकर चौतफा दबाव है.