Friday, January 16, 2026

45 साल बाद बीएमसी में भाजपा को मिला फुल कंट्रोल,नये मेयर के नाम पर टिकी सबकी नजर

 BMC Election Result Update : बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी के चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिल रही है. पिछले 25 सालों से ठाकरे परिवार के कब्जे वाले बीएमसी पर अब बीजेपी को फुल कंट्रोल मिल गया है. भाजपा के गठन के 45 साल के दर्म्यान ये पहला मौका है, जब बीजेपी ने इतने बड़े मार्जिन के साथ बीएमसी में जीत दर्ज की है और अब इस स्थिति में है कि वो अपना मेयर बना सकती है. ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस बंपर जीत के बाद बीजेपी किसे मुंबई का मेयर बनाती है?

 BMC Election Result Update : 29 में से 23 नगर पालिका में महायुति को बढ़त  

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र के 29 नगर महापालिकाओं के लिए हुए चुनाव में इस बार भाजपा और गठबंधन ने विपक्षी महाअघाड़ी का खतरनाक तरीके से सफाया कर दिया है.

अब तक के रिजल्ट के मुताबिक पूरे प्रदेश के 29 में 23 नगर निगमों में महायुति (बीजेपी+शिवसेना ) आगे है. मुंबई के साथ-साथ पुणे, नागपुर और नासिक में भी भाजपा गठबंधन को अच्छी बढ़त मिली है.

राज्य के सबसे बड़े नगर निगमों से एक बृहन्मुंबई महानगरपालिका(BMC) के 227 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 118 से अधिक सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और उनके गठबंधन में मौजूद कांग्रेस, एनसीपी की बात करें तो 63 सीटों पर इनकी बढ़त दिख रही है. कांग्रेस 12 और एमएनएस  6 सीटों पर आगे है. अजित पवार की एनसीपी 1 सीट और अन्य पार्टियों  के उम्मीदवार 9 सीटों पर आगे हैं. ऐसे में ये साफ हो गया है कि अब मुंबई में बीजेपी अपना मेयर बनाने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.

मुंबई में बीजेपी किसे बनाएगी अपना मेयर

मुंबई में पहले जब शिवसेना बीजेपी की सरकार थी तब बीएमसी में मेयर का पद संभालने वाली आखिरी थी शिवसेना की पार्षद किशोरी पेडनेकर थीं. किशोरी पेडनेकर 22 नवंबर 2019 से 8 मार्च, 2022 तक बीएमसी की मेयर थी.अब  शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही है.

बाजेपी ने ये पहले की साफ कर दिया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती भी है तो मुंबई का मेयर मराठी समुदाय से ही चुना जायेगा. आपको बता दें कि इस बार बीजेपी के बड़े नेता कीरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया दूसरी बार पार्षद बने हैं. इसके अलावा बीजेपी की तेजस्वी घोसालकर ने दहिसर से जीत हासिल की है.

Latest news

Related news