UP News:गाजियाबाद में बीजेपी नेता की कार ने युवक को कुचला, युवक की दर्दनाक मौत

0
229
GZB ROAD ACCIDENT
GZB ROAD ACCIDENT

उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र का बताया रहा है. यहां एक कार ने सड़क पर बैठे एक युवक को कुचल दिया. कार से धक्का लगने के बाद भी कार युवक को थोड़ी दूर कर घसीटते दिखे.

दिल दहलाने वाला ये वीडियो गाजियाबाद के RDC फ्लाई ओवर का है जहां पर कुछ युवक अपनी कार से  सोशल मीडिया पर लाइव कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा की एक युवक सड़क के बीचों बीच बैठा है . दूसरे लड़के अपने फोन से लाइव वीडियो शूट करने के साथ साथ लाइव भी कर रहे थे.  इस दौरान एक कार सामने से तेजी से आई और सड़क पर बैठे युवक को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. ये सारा प्रकरण लाइव वीडियो में रिकार्ड हुआ.युवकों ने ये देखा तो चिल्लाने लगे, लोगों की चिल्लाहट सुनकर कार सवाल ने कार रोकी , युवकों ने कार चालक को रोका और युवक के फंसे होने की बात कही. कार चालक कार से उतरा और देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी. युवक के शव की शिनाख्त होना अभी बाकी है.

बीजेपी विधायक प्रतिनिधि की कार

कार रोकने वाले युवकों ने बताया कि जिस कार ने युवक को कुचला उसपर बीजेपी का स्टीकर लगा था और कार पर विधायक प्रतिनिधि लिखा था. युवकों ने कार का नंबर भी नोट किया. वीडियो में युवकों के चिल्लाने और कार का नंबर नोट करने की आवाज सुनाई दे रही है. पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ये पता  लगाने में लगी हुआ है कि ये लड़का कौन था और इतनी रात को सड़क के बीच मे क्यों बैठा था.