Thursday, December 12, 2024

बीजेपी ने दिल्ली सीएम पर लगाया आरोप, कहा सबसे झूठा केजरीवाल,मांगा श्वेतपत्र

दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी का सर्टिफिकेट मांग कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बवाल खड़ा कर दिया है. उसका जवाब देने के लिए अब बीजेपी ने भी कमर कस ली है. दिल्ली में बीजेपी नेता और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक नंबर के झूठे हैं.

manoj tiwari attack on arvind kejriwal
manoj tiwari attack on arvind kejriwal

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने नौकरी से लेकर विकास तक के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली सीएम बस झूठ बोलते हैं. कल बोले कि 12 लाख नौकरी दिए हैं. दिल्ली में 12 लाख ? अब ये बताएं कि 12 लाख नौकरी किस को दी. इसकी भी डिटेल दें.

नौकरियां कहाँ-कहाँ लगाई, किस-किस डिपार्टमेंट में लगाया, उनकी अपॉइंटमेंट लेटर की चिट्टियाँ कहाँ हैं. हम खुद लेने आ जाएँगे. मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि ‘अपॉइंटमेंट लेटर की फोटोकॉपी को अगर आप को उठा के लाने में दिक्कत है तो दिल्ली और देश देख रहा है कैसे चुना हुआ मुख्यमंत्री चुन-चुन कर झूठ बोल रहा है.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर बीजेपी नेता मनोज तिवारी  ने कहा कि आज इसे हम सर्टिफिकेट देते हैं कि अरविंद केजरीवाल एक नंबर का झूठा है.आज के बाद जब भी ये बात आये की झूठा कौन तो सब बोलेंगे अरविंद केजरीवाल.

manoj tiwari bjp

श्वेतपत्र जारी करें अरविंद केजरीवाल- मनोज तिवारी, बीजेपी नेता

मनोज तिवारी ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल झूठ फैलाना बंद करें और झूठे बयान देने की जगह वाइट पेपर जारी करें. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सीएम निम्नलिखित मुद्दों के बारे में जवाब दें .

शिक्षा व्यवस्था,यमुना की सफाई,दिल्ली में सावर्जनिक बसों की खरीद ,स्वास्थ्य व्यवस्था ,पीने का साफ पानी ,दिल्ली की छोटी-बड़ी टूटी सड़कों की बात हो इन सभी पर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार झूठ बालते हैं .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news