Friday, October 3, 2025

बिहार के लाल को मिली RAW की कमान,ऑपरेशन के एक्सपर्ट माने जाते हैं IPS रवि सिन्हा

- Advertisement -

दिल्ली : एक बार फिर बिहार का डंका बजा है. बिहार के भोजपुर के रहने वाले आईपीएस रवि सिन्हा को रॉ RAW का मुखिया बनाया गया है. रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इस नियुक्ति के बाद रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल का होगा. यानी दो साल तक रवि सिन्हा रॉ RAW के चीफ बने रहेंगे.

RAW की कमान रवि सिन्हा को

आईपीएस रवि सिन्हा की खासियत ये है कि वो ऑपरेशंस में एक्सपर्ट हैं. इस समय चीन के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल पर पर खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाना है. माना जाता है कि ये बिलकुल सही वक्त है जब रवि सिन्हा को रॉ RAW की कमान दी गई है. जिस तरह की अभी भारत के खुफिया तंत्र को जरूरत है उसमे रवि सिन्हा बिलकुल एक्सपर्ट हैं. आईपीएस रवि सिन्हा पिछले 7 साल से रॉ RAW के लिए ही काम कर रहे हैं. अभी वो  रॉ के ऑपरेशन डिवीजन के हेड थे और उन्हें सूचना और जानकारी जुटाने में एक्सपर्ट माना जाता है.

सेंट स्टीफेंस से पढ़े हैं रवि सिन्हा

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस से पढ़े भोजपुर के रवि सिन्हा को इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काफी सम्मान के नजर से देखा जाता है. जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ इस्ट और नक्सल प्रभावित इलाकों के अलावा पड़ोसी देशों की गतिविधियों पर आईपीएस रवि सिन्हा की अच्छी पकड़ है. इस लिहाज से काफी सोच समझ कर उन्हें रॉ की कमान सौंपी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news