Friday, September 19, 2025

बिहार में बिना सीएम फेस विधानसभा चुनाव लड़ेगा महागठबंधन…सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्या का दावा

- Advertisement -

Bihar Mahagathbandhan CM face : दीपांकर भट्टाचार्य का कहना है कि बिहार में  महागठबंधन विधानसभा का चुनाव बिना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये ही लड़ सकता है. हलांकि दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित ना हो  लेकिन ये साफ है कि सरकार बनी तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राजद (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इस मामले पर कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है .

Bihar Mahagathbandhan CM face : सबसे बड़ी पार्टी का नेता ही होगा मुख्यमंत्री 

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सीपीआई-माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि ‘हो सकता है कि इस बात की औपचारिक घोषणा ना हो लेकिन आरजेडी इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. इसलिए नेता विपक्ष (तेजस्वी यादव) निश्चित रूप से सीएम का चेहरा हैं. इसको लेकर कोई अस्पष्टता नहीं है.’

दीपांकर भट्टाचार्य से जब पूछा गया कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों घोषित नहीं किया गया है तो उन्होंने महागठबंधन के माहौल की तरफ इशारा करते हुए कहा- ‘औपचारिक घोषणा ना करने के पीछे का एकमात्र कारण यही है कि लोगों का मानना है कि उचित समय पर उचित काम करना चाहिए.जब बहुमत मिल जाएगा तब मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा भी हो जायेगी.

पीटीआई से बात करते हुए दीपांकर भट्टाचार्या ने मुकेश सहनी की उपमुख्यमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर भी जवाब दिया. भट्टाचार्या ने कहा कि जब बहुमत आ जायेगी तब इन बातों को देखा जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news