Wednesday, November 19, 2025

बिहार में महागठबंधन में पड़ी गांठ ,इन सीटों कांग्रेस और राजद की होगी फ्रैंडली फाइट

- Advertisement -

Bihar Mahagathbandhan : बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ एनडीए पूरे दम खम के साथ मैदान में उतर चुकी है तो वहीं महागठबंधन की गांठें सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले चरण की वोटिंग में अब केवल 15 दिन का समय शेष हैं और अभी तक महागठबंधन में सीटों को लेकर समझौता नहीं हो सका है.अंदरखाने सारी पार्टियों ने अपने अपने लिए सीटें तय कर रखी हैं लेकिन औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. यहां तक की अब गठबंधन के दो सबसे प्रमुख घटक दल एक दूसरे के खिलाफ ही मैदान में उतर रहे हैं. विधानसभा के कुल 243 सीटों में से राजद की खुद 143 सीटों पर लड़ने की तैयारी है, वहीं कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दस सीटों पर कांग्रेस और राजद की दोस्ताना लड़ाई यानी फ्रैंडली फाइट होगी.

Bihar Mahagathbandhan के नामांकन के बाद ऐसी बनी तस्वीर

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म  होने के बाद जो तस्वीर उभर कर आई है उसके मुताबिक प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के 254 उम्मीदवार मैदान में हैं. 10 सीटें ऐसी हैं, जिनपर महागठबंधन के ही दो-दो उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं.

महागठबंधन में  कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव

राजद-कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन में राजद ने सबसे अधिक 143 सीटों पर तो कांग्रेस ने 61 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.CPI(ML) 20 सीट पर, सीपीआई (CPI) 9 सीट पर , सीपीएम 4 सीट पर,  मुकेश सहनी की वीआईपी 15 सीट पर और आईपी गुप्ता की पार्टी 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

पिछले चुनाव के मुकाबले देखा जाये तो इस बात राजद एक सीट कम पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस की भी 9 सीटें कम हुई हैं. 2020 में राजद 144 और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

महागठबंधन में आपसी टकराव से बढ़ी टेंशन

महागठबंधन में अनौपचारिक तरीके से सभी दलों ने अपने-अपने लिए सीटें तय कर ली हैं और मैदान में एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गये हैं. इस कवायद के बाद महागठबंधन की अंदरुनी लड़ाई सामने दिखाई देने लगी है. कई सीटों पर राजद और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रहे हैं.हलांकि कुछ स्थानों पर राजद ने टकराव को टालने की कोशिश की है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम के खिलाफ कुटुंबा (आरक्षित) से राजद ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे  लेकिन वैशाली, लालगंज और कहलगांव समेत करीब आधा दर्जनों सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी आमने सामने हैं . कई उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस भी लिये हैं लेकिन नाम वापसी के बाद भी 10 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार एनडीए के साथ-साथ  आपस में भी मुकाबला कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news