Bihar Transmission System Planning , पटना : बिहार राज्य के लिए वर्ष 2034-35 तक की इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक का आयोजन केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया.
Bihar Transmission System Planning
बैठक में सीईए के चेयरमैन श्री घनश्याम प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि ईआरपीसी के सचिव श्री एन एस मंडल, बीएसपीटीसीएल के एमडी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी, ईस्टर्न रीजन लोड डिस्पैच सेंटर, ईस्टर्न रीजन पॉवर कमिटी एवं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की टीमों ने भाग लिया.
बैठक में आगामी 10 वर्षों की ट्रांसमिशन आवश्यकताओं एवं योजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई. यह योजना राज्य में ऊर्जा आपूर्ति की मजबूती और भविष्य की मांगों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है. ज्ञात हो की बीएसपीटीसीएल टीम आने वाले समय में इस योजना के क्रियान्वयन में प्रमुख भूमिका निभाएगी.

