Thursday, August 7, 2025

बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादला, 6 IPS समेत बिहार पुलिस के 26अफसरों का तबादला,देखिये लिस्ट यहां…

- Advertisement -

Bihar Police Transfer : बिहार चुनाव से पहले एक बार फिर से कई तबादले हुए हैं. होम डिपार्टमेंट ने 6 आईपीएस अफसरों और 26 बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया है. राज्य के कई अनुमंडलों में नए सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) को तैनात किया गया है. कुल मिलकर 32 पुलिस अफसरों को ट्रांसफर किया गया है,इस संबंध में गृह विभाग ने अलग-अलग दो अधिसूचनाएं जारी की हैं.

Bihar Police Transfer : पटना समेत 6 जिलों में IPS अफसर ट्रांसफर

पटना में लॉ एंड आर्डर के SDPO 2 के पद पर 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहिबुल्लाह अंसारी को पोस्टिंग दी गई है.इससे पहले मोहिबुल्ला पटना में ही एसडीपीओ-1 के पद पर तैनात थे.

2022 बैच की आईपीएस शैलजा को एडिशनल एसपी पद से ट्रांसफर करके नालंदा के हिलसा में एसडीपीओ-1 के पद पर तैनात किया गया है.

सारण के एडिशनल एसपी संकेत कुमार को रोहतास के बिक्रमगंज में एसडीपीओ बनाया गया है.

आईपीएस गरिमा को मुजफ्फरपुर (एएसपी पद) से तबादला करके सरैया का एसडीपीओ बना दिया गया है.

आईपीएस साक्षी कुमारी को बलिया में एसडीपीओ के पद पर तैनात किया गया है.

आईपीएस कोमल मीणा को दरभंगा से हटाकर पटना के मसौढ़ी में एसडीपीओ-1 बनाया गया है.

बिहार पुलिस के 26 अफसरों का भी हुआ तबादला

सुनीता कुमारी – एसडीपीओ, पुपरी (सीतामढ़ी)

सहरियार अख्तर – एडिशनल एसपी, राजगीर पुलिस अकादमी

पोलस्त कुमार – एसडीपीओ, डुमरांव (बक्सर)

राजेश कुमार – एसडीपीओ, झाजा (जमुई)

प्रेमचंद सिंह – एडिशनल एसपी, बिविसपु-16, पटना

सुमित कुमार – सीनियर डीएसपी, राजगीर पुलिस अकादमी

कुमार ऋषिराज – एसडीपीओ-2, हिलसा (नालंदा)

ज्योति शंकर – एसडीपीओ-1, पूर्णिया सदर

राजेश कुमार – रेल डीएसपी, मुजफ्फरपुर

नव वैभव – यातायात डीएसपी, पटना

बिपिन कुमार – डीएसपी मुख्यालय-2, गया

राम कृष्णा – साइबर क्राइम डीएसपी, कटिहार

नवल किशोर – साइबर क्राइम डीएसपी, पटना

कुमार संजय – कानून व्यवस्था शाखा डीएसपी, बिहार पुलिस मुख्यालय

गोपाल कृष्ण – साइबर क्राइम डीएसपी, जहानाबाद

अतनु दत्ता – यातायात डीएसपी, बेतिया

सुशील कुमार – एसडीपीओ, अररिया

शैलेश प्रीतम – एसडीपीओ, बनमनखी (पूर्णिया)

राघवेंद्र मणि त्रिपाठी – साइबर क्राइम डीएसपी, नालंदा

वसीम फिरोज – डीएसपी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना

रेणु कुमारी – डीएसपी, बिविसपु-16, पटना

राजेश रंजन – एसडीपीओ-1, पटना नगर

अलय वत्स – एसडीपीओ-1 (पूर्वी), मुजफ्फरपुर

नरेंद्र कुमार – डीएसपी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना

अमरेंद्र कुमार झा – एसडीपीओ-2, दानापुर (पटना)

सुनील कुमार सिंह – मुख्यालय डीएसपी, शिवहर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news