Wednesday, August 6, 2025

Bihar Crime : नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP Singh के रिश्तेदार को गोली मारी,हालत गंभीर

- Advertisement -

नांलदा :  बिहार में आये दिन होने वाले आपराधिक वारदातों (Bihar Crime) को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. विपक्षी दल लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला कर रहे हैं, इसके बावजूद ना तो अपराध कम हो रहे हैं और ना ही अपराधियों की लगाम कसी जा रही है.

ताजा मामला (Bihar Crime) सीएम नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा से सामने आया है,जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे RCP Singh के रिश्तेदार पर जानलेवा हमला हुआ है.

Bihar Crime-घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली

सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में रविवार (3 सितंबर) रात पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP Singh के रिश्तेदार पिंटू सिंह को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी Bihar Crime . वो भी घर से बाहर बुलाकर कर सामने से गोली मारी . गोली पिंटू कुमार के सीने में लगी.गोली चलने की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. जख्मी पिंटू कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी युवक का इलाज नालंदा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

‘रिश्तेदार पर हमला राजनीतिक षडयंत्र’ – आरसीपी सिंह

केंद्रीय पूर्व मंत्री आर सीपी सिंह ने अपने रिश्तेदार पर हुए हमले को राजनीतिक षडयंत्र बताया है. दरअसल आरसीपी सिंह के पैतृक गांव मुस्तफापुर में अस्थावां विधानसभा को लेकर एक बैठक हुई थी,इसमें आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू सिंह ने भी हिस्सा लिया था. बैठक में हिस्सा लेने के बाद पिंटू सिंह अपने गांव धरहरा लौट आये थे.जैसे ही वो अपने घऱ पहुंचे किसी ने उन्हें घर के बाहर बुलाया और गोली मार दी.

जिला परिषद सदस्य के पति पर गोली मारने का आरोप

घायल पिंटू सिंह ने जिला परिषद की सदस्य नविता सिन्हा के पति  सलन महतो पर गोली मारने का आरोप लगाया है.  घटना के बाद से सलन महतो गांव से फरार है.सलन महतो जेडीयू से जुड़ा बाताया जा रहा है.

मामले  के बारे  में जानकारी देते हुए राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं जख्मी युवक को पटना रेफर किया गया है. पुलिस पटना जाकर बयान दर्ज कर रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news