मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी चुनाव जीत गई हैं लेकिन गोपालगंज में बीजेपी और आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर है.
गोपालगंज में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी 18 वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता से 1705 वोटों से आगे चल रही थी. बीजेपी को 53,694 और आरजेडी को 51989 वोट मिले थे.
लेकिन 19 वें राउंड में बीजेपी की बढ़त 1705 से घटकर 59 वोट हो गई. गोपालगंज में अब कर BJP को 55397 वोट तो RJD को 55338 मत मिले हैं.