Bihar By poll result2022 -lमोकामा विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार नीलम देवी जीती. नीलम देवी बीजेपी की सोनम देवी से 21 हजार वोट से जीती. नीलम देवी जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं. आरजेडी ने इन्हें टिकट दिया था. इससे पहले अनंत सिंह ही इस सीट से विधायक थे.