Friday, October 3, 2025

केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज पहुंच रही है पटना, दो दिन चलेगी समीक्षा, फिर होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

- Advertisement -

EC Visit Bihar : बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज रात पटना पहुंचने वाली है. चुनाव आयोग की टीम आज रात यानी शुक्रवार को पटना पहुंच जायेगी, वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार की सुबह पटना पहुंचेंगे.

EC Visit Bihar : 4-5 अक्टूबर को पटना में होगी अहम बैठकें

4 और 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना में चुनाव आयोग की कई बैठकें होंगी.  माना जा रहा है कि तैयारियों का जायजा लेने के बाद दिल्ली लौटकर चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

4 अक्टूबर को राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक  

शनिवार को मुख्य चुनावआयुक्त के पटना पहुंचने के बाद राज्य के सभी प्रमुख दलों के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम मुलाकात करेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार ये बैठक पटना के होटल ताज में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे. इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. हर पार्टी से अधिकतम 3 प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी.

चुनाव संबंधित प्रक्रिया पर होगी राजनीतिक दलों के साथ होगा सलाह मशवरा 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार बैठक में चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा होगी. चुनाव आयोग चुनाव से संबंधित प्रकिया के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव भी लेगा. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपने प्रतिनिधियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें.

पटना में मौजूद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जारी सूचना पत्र में जिन राजनीतिक पार्टियों को आमंत्रित किया गया है,उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP),आम आदमी पार्टी (AAP),बहुजन समाज पार्टी (BSP),कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPIM), इंडियन नेशनल कांग्रेस (Congress),नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJSP), लोक जन शक्ति पार्टी (LJP R), राष्ट्रीय जनता दल(RJD), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) और सीपीआई (CPIML) के नाम शामिल हैं. इन सभी पार्टियों से कहा गया है कि वो चुनाव आयोग की बैठक में अपने प्रतिनिधियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news