Thursday, February 6, 2025

केदारनाथ धाम में बड़ी धांधली! 125 करोड़ का सोना गायब, जानिए क्या है सच ?

केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) में मंदिर के अंदर दीवारों पर पिछले साल सोने की परत चढ़ाई गई थी. जानकारी के मुताबिक मुंबई के एक कारोबारी ने 230 किलोग्राम सोना दान किया गया था. इससे कई सोने की प्लेट बनाई गई और उन्हें मंदिर के अंदर गर्भगृह में लगाया गया. अब यहां से सोना गायब होने की चर्चा शुरू हो गई है. चारधाम (Char Dham) महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी(Santosh Trivedi) ने आरोप लगाया है कि केदारनाथ धाम में सोने के नाम पर पीतल की परत चिपकाई गई है. इसके जरिए सवा अरब रुपए की धांधली को अंजाम दिया गया है. संतोष त्रिवेदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो विशाल जन आंदोलन किया जाएगा.

दरअसल केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पिछले साल एक दानीदाता के सहयोग से सोने की परत जड़ित प्लेटे लगवाई गईं थी, जिसे लेकर विवाद हो गया है. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने सोने की परत जड़ित प्लेटों पर सवाल खड़े किए हैं और आरोप लगाया है कि गर्भगृह में लगाया गया सोना, पीतल में बदल गया है. चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष एवं केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया सोना, पीतल में बदल गया है. इसे लेकर उन्होंने आरोप लगाया है कि बीकेटीसी ने सोना लगाने से पहले इसकी जांच क्यों नहीं कराई. जब लगातार तीर्थ पुरोहित सोना लगाने का विरोध करे रहे थे, बावजूद जबरन यह कार्य किया गया. लेकिन अब इस खबर के पीछे का सच भी जान लीजिये.

हालाँकि दूसरी ओर बीकेटीसी(BKTC) के कार्याधिकारी आरसी तिवारी की ओर से इस बात का खंडन किया गया है. बीकेटीसी की ओर से जारी खंडन पत्र में कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों एवं जलेरी को स्वर्णजड़ित करावाए जाने का काम पिछले वर्ष एक दानी दाता के सहयोग से किया गया है.

आरसी तिवारी ने कहा, एक वीडियो द्वारा सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें सोने की लागत एक अरब पन्द्रह करोड़ रुपये बताई गई. यह बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाएं आहत करने का प्रयास है. बीकेटीसी ने साफ किया कि केदारनाथ गर्भगृह में 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य 14.38 करोड़ है. स्वर्ण जड़ित कार्य के लिए उसमे कॉपर की प्लेटों का कुल वजन 1,001.300 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है. इसके साथ BKTC के अधिकारी ने ये भी कहा इस फेक खबर को फैलाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news