दिल्ली: संसद Parliament Security में लोकसभा की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है. जहां विजिटर्स गैलरी में दो अज्ञात व्यक्तियों ने भारी बवाल काटाए. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया और सदन को स्थगित कर दिया गया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Parliament Security में दो लड़कों को पकड़ा
इस घटना पर बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अचानक दो लड़के विजिटर्स गैलरी से नीचे कूद गए, उन्होंने पीले रंग की गैस भी छोड़ी. यह सिक्योरिटी लैप्स का मामला है. लोकसभा की सिक्योरिटी
ब्रीच हुई है. हालांकि सांसदों ने तुरंत उन लड़कों को पकड़ लिया.
दानिश अली ने कहा बरसी के दिन सुरक्षा में गंभीर चूक
इस घटना पर TMC सांसद काकोली दस्तीदा ने कहा हम लोगों को अचानक कुछ समझ में नहीं आया.चारों तरफ अफरातफरी मच गई. वहीं बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि संसद हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. हम सब घबरा गए. हम लोगों ने मिलकर उन लोगों को पकड़ा.वहीं समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार, उनके पास टैग नहीं होता है. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा में चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था.
सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा,अचानक करीब 20 साल के दो युवक विजिटर्स गैलरी से सदन में कूद पड़े और
उनके हाथ में टिन के डिब्बे थे.जिनसे पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की
कोशिश कर रहा था. उन्होंने नारे लगाए. यह धुआं जहरीला भी हो सकता था. संसद हमले की बरसी के दिन यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है.कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा,दो युवक गैलरी से कूद गए और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है,क्योंकि आज हम 2001 संसद हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मना रहे हैं.